श्रीराम भवन पर जाट सम्राट महाराजा सूरजमल को बलिदान दिवस पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। भरतपुर नरेश अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस भोपा रोड स्थित श्रीराम भवन पर मनाया गया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि महाराजा सूरजमल इतने निडर हिंदू योद्धा थे कि जब नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण किया, तो उसको टक्कर देने वाला भारत में कोई नहीं था, लेकिन महाराजा सूरजमल से घबरा कर नादिरशाह वापस अपने देश लौट गया था और भारत में किसी राजा में साहस नहीं था कि दिल्ली के मुस्लिम शासक पर आक्रमण कर दे, लेकिन महाराजा सूरजमल ही ऐसे बहादुर थे कि उन्होंने दिल्ली के बादशाह को दिल्ली के अंदर ही युद्ध में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। महाराजा सूरजमल के संबंध में इतिहासकारों ने लिखा है कि वे अपने समय के भारत के सबसे शक्तिशाली राजा थे । भरतपुर रियासत कभी भी मुस्लिमों और अंग्रेजों के गुलाम नहीं हुई। नेताओं को महाराजा सूरजमल से प्रेरणा लेकर हिन्दू व हिन्दुस्तान की रक्षा के कार्य करना चाहिए। महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर जातिवाद से ऊपर उठकर भारत को श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने का संकल्प लें। सभी लोगों ने महाराजा सूरजमल की तस्वीर पर माल्यार्पण करके महाराजा सूरजमल को अपनी श्रद्धांजलि दी। अंत में सिक्किम में सड़क दुर्घटना में बलिदान होने वीर सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन धारण करके श्रंद्धाजलि दी गई। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, के पी चौधरी, भरतवीर प्रधान, जयदेव पंवार, जितेन्द्र सिंह, कुश्ती कोच जितेन्द्र देशवाल, सुमित मलिक, मनोज देशवाल, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, कृष्णा चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें