मुजफ्फरनगर । एसडी मार्केट मामले में नगर पालिका का नोटिस आज एसडी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को सर्व कराने के साथ स्कूल के कई भवनों पर चस्पा कर दिया गया है। इसमें एक सप्ताह में अवैध कब्जे को हटाने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर मार्केट के व्यापारी भी रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी मार्केट में दुकानों की पगड़ी के नाम पर वसूली गई अरबों रुपये की रकम का भी हिसाब खंगाला जा रहा है। मजे की बात है कि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मार्केट बनाने वाली एसोसिएशन ने कई दशकों से निर्धारित मामूली किराया भी जमा नहीं किया है।
एसडी मार्केट और झांसी की रानी मार्केट की करीबन 5000 करोड़ की संपत्ति जिसमे तक़रीबन 2500 दुकानें बनी हुई वह प्रशासन की जांच में सरकारी पाई गई है। आपको बता दें कि इस मामले की जांच जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा नगरपालिका के ईओ , तहसीलदार सदर और डीआईओएस के द्वारा कराई गई है। जिनकी जांच में यह पाया गया है।
जिला अधिकारी को शिकायत मिली थी कि एसडी कॉलेज की जमीन पर एसडी मार्केट बनाई गई है जिसके चलते पिछले 40 सालों से यहां के प्रबंधक द्वारा इस मार्केट को व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल कर सरकार को 186 करोड़ रुपए के राजस्व की चपत लगाई गई है। जिसके चलते अब जिला प्रशासन द्वारा यहां के प्रबंधक को नोटिस देकर उक्त राश जमा करने को कहा है और जवाब देने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें