नववर्ष के उपलक्ष में एक जनवरी को रेलवे स्टेशन पर होगा सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन
मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा है कि हमारी समाजसेवी टीम ने मजबूत पिलर की तरह पूरे साल हुए कार्यक्रमों में साथ देने का काम किया और सभी कार्यक्रम सफल कराये है। उन्होंने बताया कि नववर्ष पर एक जनवरी को रेलवे स्टेशन पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरी समाजसेवी टीम भाग लेंगी। भोपा रोड स्थित श्रीराम भवन पर आज समाजसेवी टीम की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने पूरी समाजसेवी टीम का वर्षभर सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर सफल बनाने पर आभार जताया। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि नववर्ष पर एक जनवरी को रेलवे स्टेशन पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी ने कहा कि इस वर्ष की तरह ही आने वाले साल में भी समाजसेवी टीम जनहित व समाज हित के मुद्दों को बढ़ चढ़कर उठाएगी और किसी के दबाव में आकर पीछे नहीं हटेंगे। समाजसेवी टीम के वरिष्ठ सदस्य भरतवीर प्रधान ने कहा कि समाजसेवी टीम ने पूरी ताकत के साथ पूरे साल संघर्ष किया है और आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे। मेरठ सेवा समाज के संयोजक कुलदीप त्यागी ने कहा कि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा और कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य किया जाएगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैजूरर्हमान ने कहा कि समाजसेवी टीम ने समाज में आपसी भाईचारा कायम किया है और सभी वर्गों को साथ लेकर एक दूसरे के सुखदुख में साथ दिया। इस अवसर पर नवीन कश्यप, पंडित शेखर जोशी, हंसराज कश्यप, योगेन्द्र कुमार मुन्ना, मुन्नू कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, कृष्णा चौधरी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें