मुजफ्फरनगर । डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में उद्योगों को बढावा दिये जाने के लिये उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि मानक पूर्ण करने पर नये उद्योगों की : डीएम स्थापना में सहयोग करें। उन्होने कहा कि नये उद्योगों की स्थापना से जहां एक और रोजगार के अवसर बढेंगे वही क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि भी होगी। उन्होने विद्युत विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करायें ताकि जिले में औद्योगिक वातावरण मजबूत हो सके। उन्होने कहा कि उद्योगो की समस्याओं को सम्बंधित अधिकारी समय रहते निस्तारित करें। बैठक में अवगत कराया गया कि जानसठ रोड, भोपा रोड, जौली रोड पर पेडो की समस्या से अवगत कराया गया जिससे वन विभाग द्वारा बताया गया कि पेडो का कटान का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। हिन्डन नदी की स्वच्छ अविरल प्रवाह एवं उद्योगिक प्रदूषण उत्प्रवाह की रोकथाम की परिचर्चा करके प्रदूषण नियन्त्रण विभाग के अधिकारी को दिशा-निर्देश दिये। इसके अलावा आई0आई0ए, इण्डस्ट्रियल डवलपमेन्ट फोरम, फैडरेशन ऑफ मु0 नगर कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, मै0 स्वास्तिक पेस्टी साइड लिमिटेड, फैडरेशन ऑफ मु0 नगर के उद्यमियो ने जिलाधिकारी को समस्याओ से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओ का निराकरण करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि उद्यमियों का उत्पीडन न हेाने पाये सभी विधि संगत कार्य प्राथमिकता पर करने सुनिश्चित किये जाये। उन्होंने कहा कि उद्यमियों का उत्पीडन बर्दाशत नहीं किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने विद्युत सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिये। उन्होने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करे कि उद्यमियों की समस्याओं का समय से निस्तारण हो जिससे उद्योगो का विकास हो। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं के समाधान प्राथमिकता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जल संरक्षण, आर्थिक स्वावलम्बन, प्रशिक्षण कार्यक्रम इत्यादि पर कोरपोरेट शोसल रिस्पोन्सबिलिटी (सी0एस0आर0) के अन्तर्गत कम्पनी सामाजिक दायित्व एव सामान्य प्रबन्धन पर परिचर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, उपायुक्त उद्योग परंहस मोर्य जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें