रविवार, 25 दिसंबर 2022

सम्मेद शिखर के लिए सड़कों पर उतरा जैन समाज



मुज़फ्फरनगर। सम्मेद शिखर तीर्थ को बचाने के लिए जैन समाज ने सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। 

झारखंड में स्थित जैन समाज के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में मुजफ्फरनगर का पूरा जैन समाज आज सड़कों पर उतर गया। बच्चे, बूढ़े, महिला, युवा सभी अपने तीर्थ स्थल को बचाने के लिए सड़कों पर उतरे और झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन, पंकज जैन, गौरव जैन समेत तमाम लोगों ने विचार रखे और कहा कि हिंसा से हमेशा दूर रहने वाला जैन समाज कभी किसी विवाद में नहीं रहता लेकिन अपने तीर्थ स्थल को बचाने के लिए आज पूरे जैन समाज में जबरदस्त रोष है। और जैन समाज अपने तीर्थ स्थल को बचाने के लिए मरने को तैयार है। कलेक्ट्रेट पहुंच कर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...