रविवार, 4 दिसंबर 2022

खतौली उपचुनाव में इस बड़ी पार्टी के प्रत्याशी के कई लोग पैसे और शराब बाँटते गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । खतौली पुलिस ने एक प्रत्याशी के समर्थन में पैसे बांटने के आरोप में गाजियाबाद क्षेत्र के 2 लोगों को ₹51000 के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा। शराब बांटने पर 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। इस बात की जानकारी लगते ही मदन भैया के समर्थकों एवं जिले के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा खतौली कोतवाली सहित अधिकारियों के दरबार में लग गया। 

विधान सभा उपचुनाव 2022 को सकुशल, निस्पक्ष ,निर्भीक सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना खतौली पुलिस को टीम बनाकर गस्त व चैकिंग करायी जा रही थी गस्त/चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दयालपुरम मे वृद्धाश्रम के पास 02 व्यक्ति पैसों का प्रलोभन देकर अपने प्रत्याशी के पक्ष मे वोट डलवाने के लिये पैसा बाट रहै थे जिनको पकड कर जामा तलाशी ली तो जिनके पास से 51000/- रूपये व एक रजिस्टर जिसमे पैसो का हिसाब किताब है मिला जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 627/22 धारा 171H/188 भादवि0 बनाम 1- कर्मवीर सिंह पुत्र स्व0 बोदल सिंह व 2- सुखवीर सिंह पुत्र स्व0 जयपाल सिंह निवासीगण ग्राम मिलक लच्छी थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

दिनांक 03.12.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुपाल में खतौली विधानसभा उपचुनाव 2022 के सम्बंध मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खतौली के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे विधान सभा उपचुनाव 2022 को सकुशल, निस्पक्ष ,निर्भीक सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना खतौली पुलिस को टीम बनाकर गस्त व चैकिंग करायी जा रही थी गस्त/चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दीपचन्द मण्डी कस्बा व थाना खतौली मे 04 व्यक्तियों द्वारा शराब का प्रलोभन देकर अपने प्रत्याशी के पक्ष मे वोट डलवाने के लिये शराब बाँट रहे थे जिनको पकड कर जामा तलाशी ली जिनके पास से एक मोबाइल रियल मी कम्पनी का मिला जिसमे शराब वितरण करने की रिकोर्डिग थी । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर *मु0अ0स0 628/22 धारा 171H/188 भादवि0 बनाम 1- अमित कुमार पुत्र स्व0 श्रीपाल निवासी दीपचन्द्र मण्डी कस्बा व थाना खतौली मु0नगर 2- पुनित कसाना पुत्र बलराज निवासी ग्राम महमूदपुर थाना टीला मोड जनपद गाजिबाद 3- अरूण पुत्र स्व0 सुन्दर सिंह निवासी इलाईचीपुर थाना टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद 4- गौतम पुत्र भवर सिंह निवासी जावली थाना टीला मोड जनपद गाजिबाद पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । वह इस चीज की भनक लगते ही मदन भैया के समर्थकों सहित जिले के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा थाने में लग गया और उक्त अपराधियों को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...