रविवार, 4 दिसंबर 2022

रालोद सपा नेताओं ने जताई चुनाव में गड़बड़ी की आशंका


मुजफ्फरनगर । खतौली में निष्पक्ष चुनाव कराने कि माँग को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक से मिले गठबंधन के नेता और चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई। 

इस दौरान विधायक अनिल कुमार, विधायक चंदन चौहान, विधायक गुलाम मोहम्मद,विधायक प्रसन्न चौधरी, संदीप मलिक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व एमपी हरेंद्र मलिक, प्रमोद त्यागी आदि वरिष्ठ गठबंधन के नेता मौजूद रहे।

दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने लखनऊ में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होंने खतौली विधानसभा उपचुनाव में निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराये जाने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि 15-खतौली विधानसभा के उपचुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। कल सायं 5 बजे राष्ट्रीय लोकदल का चुनाव कार्यालय पुलिस प्रशासन द्वारा बंद करा दिया गया जबकि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य कार्यालय घण्टाघर खतौली में अभी भी खुला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...