मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर में भी शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध, फूंका पोस्टर


 मुज़फ्फरनगर । फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के बाद से ही देशभर के विभिन्न हिस्सों में पठान फिल्म का विरोध होना शुरू हुआ। जनपद मुजफ्फरनगर में भी हिंदूवादी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा के लोगों में फिल्म पठान के प्रति काफी रोष देखने को मिला, जिसके चलते अखिल भारत हिंदू महासभा के नेता लोकेश सैनी के नेतृत्व में दर्जनों हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक पर फिल्म पठान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने हाथ में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का पोस्टर लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया और उसके बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को टारगेट बनाते हुए उसके पोस्टर पर जमकर जूते बरसाए गए और जैसे ही हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा फिल्म पठान के पोस्टर पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगाने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद थाना नगर कोतवाली के पुलिसकर्मी उस पोस्टर को हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं के हाथ से छीन ले गए। इस दौरान लोकेश सैनी ने कहा कि जिस तरह से पठान फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भगवा वस्त्र पहनाकर हिंदू संस्कृति का अपमान करने का प्रयास किया गया हिंदू महासभा उसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में जाकर ऐसी फिल्में बन रही है जिसमें हिंदू संस्कृति को टारगेट किया जाता है और बदनाम करने का प्रयास किया जाता है उन्होंने दीपिका पादुकोण पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पैसे की खातिर कुछ हिंदू कलाकार कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं जो वह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...