मुजफ्फरनगर। नगर पालिका का आरक्षण बदलते ही चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे दावेदारों के चेहरे खिल गए है। नगर पालिका चुनाव के लिए बीजेपी में टिकट के दावेदारों की सबसे लंबी कतार लगी है। इसके साथ ही ब्राह्मण समाज के एक और उम्मीदवार ने दावेदारी की। नगर पालिका अनारक्षित होने के बाद पुनीत वशिष्ठ ने पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी जताई है।दरअसल लंबे समय से बीजेपी में सक्रिय पुनीत वशिष्ठ आला नेताओं में अच्छी पकड़ रखते है। वहीं राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और सांसद डॉक्टर संजीव बालियान के चुनाव में अग्रणी रहे पुनीत वशिष्ठ ने खतौली उप चुनाव में भी अपनी भागीदारी निभाई। मुज़फ्फरनगर नगर पालिका अनारक्षित होने के बाद पुनीत वशिष्ठ ने पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी जताई है।बता दें कि वैश्य और ब्राहमण के अलावा पंजाबी समाज भी टिकट पर दावा कर रहा है। देखने वाली बात ये होगी कि बीजेपी किसी बिरादरी के उम्मीदवार को मैदान में उतारती है। बताया जाता हा कि पालिका के नए परिसीमन में ब्राह्मण मतों में इजाफा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें