रविवार, 11 दिसंबर 2022

जनपद जाट महासभा ने किया छात्र और छात्राओं को सम्मानित


 मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर में जनपद जाट महासभा की और से समाज के विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा, खेल प्रतियोगिता एवं अन्य क्षेत्र मे समाज को गौरवान्वित करने वालों को सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष की भंाति इस वर्ष भी जनपद जाट महासभा के तत्वाधान मे आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में समाज की अनेक जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।

जनपद जाट महासभा के कार्यक्रम में मौजूद प्रवेन्द्र दहिया, सभासद के दावेदार रजनीश देव तोमर आदि

  जनपद जाट महासभा के प्रेस प्रवक्ता अनिल चैधरी उर्फ मुन्नू नेन जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर में जाट महासभा द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभावान खिलाडियों को सम्मान समारोह के दौरान मंच द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथियों में श्रीमति वन्दना वर्मा एमएलसी, अतिविशिष्ट अतिथि डा.राममोहन चेयरमैन सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी, अति विशिष्ठ अतिथि डा.नरेश कुमार मलिक प्राचार्य चै.छोटूराम पी.जी.काॅलेज, मुजफ्फरनगर, अतिविशिष्ठ अतिथि इन्जि.संजीव कुमार आदि मौजूद हरे। कार्यक्रम के दौरान सीबीएससी 10 वी छात्रा तनिष्का को 99 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। तनिष्का गोल्डल बैल्स एकेडमी ढिंढावली की छात्रा है। प्रज्ञा अहलावत को 98.85 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। प्रज्ञा अहलावत सन्त थाॅमस स्कूल खतौली की छात्रा है। शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के छात्र नक्षत्र ने 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सीबीएसई 12 वीं के छात्र शौर्य पंवार को 98.80 अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। शौर्य पंवार भोपा रोड स्थित एस.डी.पब्लिक के छात्र है। जी.डी.गोयनका की छात्रा आकंाक्षा को 98 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। शारदेन स्कूल की छात्रा अनिष्का को 96. 83 अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी क्रम मे यूपी बोर्ड हाईस्कूल की छात्रा अविका चैधरी ने 90.65 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। चै.चरण सिंह जनहित इंटर काॅलेज मीरापुर दलपत की छात्रा वंशिका चैधरी ने 90.50 अंक प्राप्त किए है। छात्रा वंशिका को सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। दीपचन्द्र ग्रेन चैम्बर इंटर काॅलेज की छात्रा डिम्पी चैधरी को 89.65 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड इण्टर मीडिएट की छात्रा काजल को 83.80 अंक लाने पर सम्मानित किया गया। कन्या वैदिक इण्टर काॅलेज ढिंढावली की छात्रा नेहा को 82.80 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। जनता इंटर काॅलेज भोपा के छात्र अभिजीत को 80.90 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। इनके अलावा वाशवी मलिक को बी.ए आॅनर्स संस्कृत मे 99 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। वासवी मलिक दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। नैतिक चैधरी वल्र्ड चैम्पियन ब्रोनोबैन इंटरनेशनल कम्पीटिशन मे 27 देशो की इस वल्र्ड चैम्पियनशिप में वल्र्ड चैम्पियन बनने पर व देश का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजनन समिति द्वारा सभी मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि व समाज के गणमान्य लोगों को शाॅल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान ने की तथा संचालन महासचिव ओमकार सिंह अहलावत ने किया। बैठक में धर्मवीर मलिक उपाध्यक्ष, सुन्दरपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह चेयरमैन, युद्धवीर सिंह, यशपाल सिंह विश्वबंधु, कोषाध्यक्ष, प्रेस प्रवक्ता अनिल चैधरी मुन्नू, डा.जीत सिंह तोमर, गजेन्द्र पाल सिंह, डा. जीत सिंह तोमर, श्यामपाल सिंह चेयरमैन, ब्रजवीर सिंह एडवोकेट, देव सिंह सिम्भालका, देवेन्द्र सिंह तोमर एड., मनोज राठी, महकार सिंह, प्रवेंद्र धैया,नगर पालिका के वार्ड 41 सभासद पद के दावेदार रजनीश देव तोमर, कैप्टन प्रवीन, श्रीमति रेनू तोमर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, कुलदीप सिवाच,ब्रजेश चैधरी, अरविन्द मलिक, प्रो.अमित मलिक, प्रवेन्द्र कुमार, भोपाल सिंह बालियान, ओमवीर सिंह, विरेन्द्र सिंह बालियान, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...