शनिवार, 10 दिसंबर 2022

लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले दर्ज

 


मुजफ्फरनगर। धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के दो मामलों में लाखों रुपये हड़पने के मुकदमे शहर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किए है। एसएसपी के आदेश पर यह मुकदमे दर्ज किए गए है। पुलिस ने जांच शुरू की हैं।

मेरठ के मोदीपुरम निवासी सुधीर सैनी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनका मोदीपुरम बाइपास पर गन्ने के रस से उत्पाद बनाने का काम है। मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी राम कुमार धीमान, सचिन कुमार व नीरज कुमार गोशाला नदी रोड माइक्रोटेक इंजीनियर्स के नाम से कंपनी चलाते है। आरोपियों से उन्होंने मशीन खरीदना तय किया था। आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में छह लाख 42 हजार भुगतान किया। इसके बाद भी उन्हें मशीन नहीं दी गई। इससे वह मानसिक बीमारियों से ग्रस्त हो चुका है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

इसके अलावा खांजापुर बुढ़ाना रोड निवासी संजीव कुमार ने लिखाया कि उनकी स्वागत एंटर प्राइजेज के नाम से लोहा, सीमेंट, कंक्रीट बेचने की फर्म है। पड़ोस में रहने वाले मोनू की पत्नी प्रीति का उनके घर आना जाना था। प्रीति ने बताया कि उसका पति मोनू टीहरी सरिया मिल और जेठ सोनू बाबा सरिया मिल में काम करते है। वह सस्ते दाम पर सरिया दिला सकते है। विश्वास कर 30 लाख रुपये दे दिए गए। मगर, इस परिवार ने सरिया नहीं दिलाया। रुपये वापस मांगने पर दस दस लाख के तीन चेक दिए, जो भुगतान के वक्त बाउंस हो गए। अब आरोपी परिवार धमकी दे रहा है। एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों व उनकी पत्नियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...