गुरुवार, 8 दिसंबर 2022

खतौली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का विक्रम सैनी का परिवार को टिकट देना सबसे बड़ी भूल, क्षेत्र की जनता ने कहा नहीं चाहिए कमल का फूल

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुजफ्फरनगर में 4 सीटों पर हार के बाद सबक न लेकर फिर से वही गलती 2022 के खतौली विधानसभा के उपचुनाव में दोहराई गई थी। जिसका खामियाजा आज भारतीय जनता पार्टी बड़े-बड़े नेताओं के प्रचार प्रसार के बाद भी भुगतने के लिए तैयार बैठी हुई है। खतौली विधान सभा को बाहरी प्रत्याशी ज्यादा ही पसंद है। जिसको लेकर खतौली विधानसभा की जनता ने जमकर नलका चलाया, वही जनता का कहना है कि "विक्रम सैनी के परिवार को टिकट की भूल, हमें नहीं चाहिए कमल का फूल" यह वाक्य आज मतगणना स्थल पर पूर्ण होता नजर आ रहा है साथ ही भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी बीच में ही मतगणना को छोड़कर मतगणना स्थल से बाहर चली गई। भाजपा के खेमे में मायूसी नजर आ रही है। 

खतौली विधानसभा के उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल स्थानीय होने के नाते भी वोटरों को नहीं जा पाए, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री दोनों उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, राज्य मंत्रियों का जखीरा भी भाजपा का कमल खिलाने में असफल रहा, वहीं दूसरी ओर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण का जादू दलितों पर चढ़कर बोला। जिससे दलितों ने भाजपा का खेल बिगाड़ दिया विक्रम सैनी के उल्टे सीधे बोल और गाली गलौज करें वार्ता से नाराज लोगों ने उसका सारा खेल बिगाड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...