मुजफ्फरनगर । पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी दस्वावेज तैयार कर लोगों से पैसे ठगने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से फर्जी मोहर, मोबाईल आदि बरामद किए हैं।
जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना शरद चन्द शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नवीन भाटी थाना भौराकलां के नेतृत्व में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 157/22 धारा 406,420,467,468,471,506 भादवि में वांछित अभियुक्त रोबिन पुत्र रमेश निवासी ग्राम जीदरान थाना को0सदर जनपद रोहतक, हरियाणा को भाज्जू नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मुहर Border Security Force New Delhi, 01 मुहर Raj Rif Center New Delhi, 01 मुहर Center Railway New Delhi, 01 मुहर Raj Rif Center New Delhi, 01 मुहर Jat Center Army Baraeilly, 01 अदद मोबाईल फोन ओपो कम्पनी, सरकारी नौकरियों के फर्जी विज्ञापन व सरकारी नौकरियों के फर्जी ज्वाईनिंग लैटर, 03 स्टाम्प पैड काली, लाल, नीली, 04 पैन हरा,लाल, नीला , काला बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं व मेरे साथी कैलाश पुत्र विनोद निवासी ग्राम मनपुरा पोस्ट झखोरा झुंझुनू, राजस्थान व सरिता निवासी मुजफ्फरनगर द्वारा पढे लिखे लडकों को नौकरी लगवाने के लिए रूपये लेकर मेरे व कैलाश के द्वारा फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार कर मुहर लगाकर दे देते हैं, और पैसे लेकर फरार हो जाते हैं। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त का नाम व पता रोबिन पुत्र रमेश निवासी ग्राम जीदरान थाना को0सदर जनपद रोहतक, हरियाणा बताया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें