मुजफ्फरनगर। सहायक आयुक्त औषधि सहारनपुर मंडल सहारनपुर के निर्देशन में आज दिनांक 30 दिसंबर 2022 को जनपद मुजफ्फरनगर के जिला परिषद मार्केट में छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्रवाई में टीम के सदस्य के रूप में औषधि निरीक्षक शामली निधि पांडे, औषधि निरीक्षक सहारनपुर लवकुश प्रसाद एवं औषधि निरीक्षक मुजफ्फरनगर पवन कुमार शाक्य शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान 12 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया एवं पांच प्रकार की औषधियों के नमूने एकत्रित किए गए। क्रय अभिलेख न दिखाए जाने पर छापामार कार्रवाई के दौरान लगभग बारह लाख रुपए की औषधियों की बिक्री पर रोक लगाई गई।
प्रतिष्ठानों की सूची-
1. पूजा मेडिकोज
2. बसंत फार्मास्यूटिकल
3. जैन फार्मा
4. संदीप मेडिकल एजेंसी
5.यूनीक फार्मा
6. चोपड़ा मेडिकल एजेंसी
7. मार्स मेडिकल एजेंसी
8. माधव मेडिकल एजेंसी
9. दीप मेडिकल एजेंसी
10. लकी मेडिकल एजेंसी
11. कौशिक मेडिकल एजेंसी
12. ढाका मेडिकोज
पर की गई कार्यवाही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें