गाजीपुर। गाजीपुर जिले से प्रेमी प्रेमिका को तालिबानी सजा दिए जाने का एक शर्मनाक Viral Video हुआ है। एक कमरे में बंद कर प्रेमी प्रेमिका को लाठी डंडे से पीटा जा रहा है और उसके बाद दोनों को दोबारा ना मिलने की हिदायत भी दी जा रही है।इस दौरान मारने वाले व्यक्ति द्वारा दोनों से फर्श पर थूक कर चटवाया भी गया। फिलहाल मंगलवार को सायं काल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की शिनाख्त कर ली गई और उसे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी खजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद थानांतर्गत एक गांव के रहने वाले प्रेमी प्रेमिका दोनों मंदिर में शादी कर लिए थे। गांव से गायब होने के बाद गांव के लोग दोनों की तलाश कर रहे थे और पकड़े जाने के बाद प्रेमी प्रेमिका को ग्राम प्रधान बृजेश यादव एक कमरे में लाया। कमरे में ग्राम प्रधान द्वारा दोनों को तालिबानी सजा दी गई। दोनों को लाठियों से पीटा गया और इस दौरान वीडियो भी बनवाया गया। मारने पीटने के साथ ही हाथ में लाठी लिए ग्राम प्रधान द्वारा प्रेमिका को थूक कर चाटने के लिए कहा जाता है। प्रेमिका मना करती है तो उसके ऊपर लाठियों से वार किया जाता है। अंत में प्रेमिका फर्श पर थूक कर चाटती है।
प्रेमिका द्वारा थूक कर चाटने के बाद प्रेमी से भी उक्त लोगों द्वारा ऐसा ही करवाया जाता है। प्रेमी को भी कमरे में मौजूद व्यक्ति लाठियों से पीटता है और उससे भी फर्श पर थूक कर चाटने के लिए कहता है। इस दौरान प्रेमी अनुनय विनय करता है लेकिन मौजूद व्यक्ति कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं होता है। थक हार कर प्रेमी भी फर्श पर थूक कर चाटता है। उसके बाद प्रेमी की मोबाइल भी वह व्यक्ति छीन लेता है। इस दौरान वहां मौजूद ग्राम प्रधान के समर्थकों द्वारा इसका वीडियो बना लिया गया। वीडियो बनाने के बाद यह वीडियो मंगलवार को सायंकाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वायरल वीडियो की जांच की गई और ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
ग्राम प्रधान गिरफ्तार अन्य लोगों की तलाश जारीइस बारे में बहरियाबाद थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भाला बुजुर्ग गांव के प्रधान बृजेश यादव द्वारा प्रेमी प्रेमिका के साथ मारपीट की गई है। वायरल वीडियो के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 354 और 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया। वही गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद बहरियाबाद थाने की पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। जांच पड़ताल और पूछताछ करने के बाद आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें