मुजफ्फरनगर । चहुंमुखी विकास के लिए पतंजलि योग पीठ के माध्यम से कई योजनाएं विचाराधीन है। जिन्हें सत्यप्रकाश रेशू बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के आशीर्वाद से वास्तविक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे मुजफ्फरनगर का उद्योग, व्यापार, किसान, मजदूर एवं रोजगार बड़े स्तर पर बढ़ पाएगा।
इस अवसर पर विश्व योग गुरु बाबा रामदेव ने योग ग्राम में स्वदेश सेवा की शिक्षा दी। जिससे देश का धन देश में रहे व भारत देश गांव - गांव तक चहुंमुखी विकास कर सके। इस अवसर पर योग गुरु ने "करो योग - रहो निरोग" के ज्ञान को जन-जन को पढ़ाया।
प्रसिद्ध विचारक एवं समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू भी स्वदेशी एवं योग से जुड़े विभिन्न विषयो पर वार्ता करने योग ग्राम पहुंचे। जहां उन्होंने योग गुरु को चरण स्पर्श कर राम नाम का पटका सभी की ओर से पहनाया । इस अवसर पर योग गुरु ने सत्यप्रकाश रेशू का हाथ पकड़ कर आशीर्वाद दिया वह जन-जन की सेवा करने के लिए स्वदेशी एवं योग का जीवन में उपयोग बताएं।
स्वदेशी एवं योग सदैव स्वस्थ, मस्त एवं संपन्न रहने के रास्ते हैं जो हमें जन-जन की सेवा करने की प्रेरणा भी देते हैं। यही कारण है कि सत्यप्रकाश रेशू की तरह विश्व के करोड़ों लोग बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ से जुड़कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कर रहे हैं। सत्यप्रकाश रेशू का अध्ययन है कि योग गुरु रामदेव ने विश्व के हर कोने से आमजन को जोड़कर बोलने, आयुर्वेद अपनाने, योग करने एवं स्वदेशी अपनाने का ज्ञान दिया है। जिसमें मुजफ्फरनगर का विकास भी छिपा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें