मुजफ्फरनगर । आगामी निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा मतदान केन्द्रों का किया गया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आगामी नगर निकाय चुनाव को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने तथा इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत डीएवी इण्टर कॉलेज एवं चौधरी छोटूराम इण्टर कॉलेज स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी डॉ0 रवि शंकर , थाना प्रभारी सिविल लाईन सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी की उचित व्यवस्था, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्रों के आसपास असामाजिक तत्वों पर निगरानी, चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता, निष्पक्षता और तटस्थता से डियूटी का निर्वाहन करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा सम्बन्धित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित मतदान कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए निर्देशित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें