मुजफ्फरनगर । संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर की एक बैठक अध्यक्ष संजय मिश्रा के प्रतिष्ठान पर आहूत की गई,बैठक में भरी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे,बैठक में मुख्य रूप से व्यापारीयो द्वारा सरकार से ओनलाइन व्यापार पर रोक लगाने की मांग रखी गई,इसके पश्चात बाजार में कुछ अफवाह है की 72 घंटे की रोक के बाद जीएसटी टीम की छापेमारी पुन शुरू होगी,अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि यह एक अफवाह मात्र है व्यापारी निर्भीक होकर भयमुक्त वातावरण में व्यापार करे,जी एस टी विभाग से भी हमारा निवेदन है कि वे भी व्यापारीयों से तालमेल बनाकर कार्य करें भय का माहौल पैदा ना करे,इसके बावजूद अगर कोई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई कहीं भी विभाग की तरफ से होती है तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा,व्यापारी सुबह से शाम तक कड़ी मेहनत करके सरकार को राजस्व देता है
संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा मजबूती के साथ व्यापारियों की लड़ाई लड़ी जाएगी किसी भी व्यापारी का नाजायज शोषण नहीं होने दिया जाएगा,अभी हाल ही मे जी एस टी अधिकारियों द्वारा पूरे प्रदेश में व्यापारियों पर जो छापामारी शुरू की गई थी इस प्रकरण को शासन के संज्ञान में लाया गया जिस पर शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से छापेमारी पर रोक लगाई गई,शासन के उच्च पदाधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि जीएसटी विभाग द्वारा कुछ चिन्हित व्यापारी जो जीएसटी पंजीकरण के दायरे में आते हैं अधिकारियों द्वारा उनके पंजीकरण कराने की बात ही कही गई है, जिस पर व्यापारी नेताओं द्वारा उनको कहा गया कि अगर ऐसे कुछ व्यापारी है तो विभाग उनको नोटिस जारी करें एवं जवाब मांगे छापेमारी की कार्रवाई बिल्कुल अनुचित है,
संयोजक सरदार सतपाल सिंह मान व सरदार बलविंदर सिंह ने कहा कि व्यापारी एवं सरकार एक दूसरे के परस्पर सहयोगी हैं व्यापारियों द्वारा रिकॉर्ड जीएसटी सरकार को दिया जा रहा है एवं सरकार ने भी यह माना है कि सरकार बनाने में व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान है
इस अवसर पर संजय मिश्रा,कृष्ण गोपाल मित्तल,सतपाल सिंह मान, सरदार बलविंदर सिंह,राकेश त्यागी,पवन वर्मा,नदीम,विक्की चावला,मो सलीम, विजय वाटा,अमित जैन,रवि शर्मा,कुश कुच्छल,रमन शर्मा,सुखवीर सिंह,सुनील ग्रोवर,शलभ गुप्ता,रोहित शर्मा, राघव मिश्रा,रामकुमार,निशांत,रोशन,तरुण मित्तल आदि अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें