मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा में चल रहे हो चुनाव के चलते भाजपा खतौली विधान सभा की सीट को हारने के डर से अपने सभी मंत्रियों एवं नेताओं को चुनाव प्रचार में झोंक रही है। जिसके चलते खतौली में लगातार भयंकर जाम की स्थिति बनी हुई है घंटाघर इंद्रा मूर्ति के निकट स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय के बाहर मंत्रियों नेताओं की गाड़ियों के जमावड़े के चलते भारी जाम की स्थिति बनी हुई है।
क्षेत्र में जनता द्वारा विक्रम सैनी एवं प्रत्याशी का भारी विरोध किया जा रहा है। जिसके चलते भाजपा ने अपनी पूरी ताकत और मंत्रियों का पूरा खेमा खतौली विधानसभा नाक के सवाल बनाते हुए झोंक रखा है। खतौली विधानसभा भारतीय जनता पार्टी की नाक का सवाल बनने के बाद उप मुख्यमंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री तक यहां तक कि विधान परिषद के सदस्य और कई अन्य बड़े नेताओं ने अपनी पूरी ताकत जातिवार वोटरों को रिझाने के लिए लगा दी है। इस बीच अहमदगढ़ के बाद आज मंसूरपुर में भी भाजपा नेताओं की नो एंट्री का बोर्ड ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। उनका कहना है कि भाजपा के नेता चाहे इसमें उसके मंत्री हों यहां तक कि वर्तमान में विधायक रहे विक्रम सैनी ने क्षेत्र में आकर ना तो जनता की तरफ देखा और ना ही कोई विकास कार्य कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें