रविवार, 11 दिसंबर 2022

व्यापारियों ने जीएसटी की छापेमारी के विरोध में रणनीति बनाई



मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा बाजारों में की जा रही छापामारी और व्यापारियों के अनुचित तरीके से किए जा रहे उत्पीड़न पर चर्चा की गई । 

संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा एक मत से कहां गया कि जी एस टी विभाग के अधिकारियों द्वारा अनुचित व मनमाने ढंग से प्रदेश में व्यापारियों पर अधिकारियों द्वारा जो छापामार कार्यवाही की जा रही है इस उत्पीड़नात्मक कार्यवाही को बंद कराया जाएगा,अगर किसी की कोई शिकायत अधिकारियों के पास है या अन रजिस्टर्ड व्यापारी को रजिस्टर्ड कराने की बात है तो उसको नोटिस जारी करें एवं जवाब मांगे,इस तरह से प्रदेश भर के बाजारों में अफरा-तफरी एवं भय का माहौल पैदा करना गलत है 

संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि अधिकारियों के इस नकारात्मक रवैया का असर सीधा सीधा प्रदेश सरकार पर पड़ रहा है इसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि अधिकारियों द्वारा बाजारों मैं एक भय का माहोल व अफरा तफरी का माहौल पैदा किया जा रहा हैं किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न होगा तो हम सब इकट्ठे होकर उसका विरोध करेंगे, जीएसटी विभाग का जो भी प्लान है वह व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाकर बताएं,संयोजक राकेश त्यागी द्वारा युवा व्यापारियों की टीम बनाकर जहां कहीं भी व्यापारियों का उत्पीड़न अधिकारियों द्वारा होगा उनका घेराव किया जाएगा और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा,बैठक में संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,अध्यक्ष संजय मिश्रा,सयोजक सतपाल सिंह मान, सुनील ग्रोवर,बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,विकी चावला शलभ गुप्ता,रवि,रमन, सुखबीर, रोहित, मनीष, निशांत, सुरेंद्र मित्तल, मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...