मुजफ्फरनगर। जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में छात्रों ने विद्यालय का वार्षिक खेलमहोत्सव व क्रिसमस डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। महोत्सव के इस अवसर पर विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने अनेक खेलों एवं रंगारंग कार्यक्रमों के द्वारा दर्शकों के मन को मोह लिया। कार्यक्रम के आरंभ में प्रबंधक एवं प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि विनीत जैसवाल ( आई.पी.एस. मुजफ्फरनगर) एवं गजेंद्र कुमार (डी.आई.ओ.एस.मुजफ्फरनगर) को पुष्प भेंट करके उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने मशाल प्रज्ज्वलित करके वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले सभी हाउस के हैड ब्वाय और हैड गर्ल्स ने मार्च पास्ट किया व छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।इसके बाद विभिन्न गतिविधियाँ जैसे – क्रिसमस-डे नृत्य, पी.टी ड्रिल, होप जंप रेस, पिरामिड रेस, बॉल बिटवीन द लेग्स, बैलेंस द होप, आब्स्टकल रेस, ड्रिल,१००,२००,४००,८००,१६००मीटर रेस, लावनी लेजियम नृत्य, पैराशूट ड्रिल,योगा, स्केटिंग तथा एरोबिक नृत्य में छात्रों ने विशेष उत्साह दिखाया। अभिभावकों की रेस कराई गई। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं मेडल के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि विनीत जैसवाल ने छात्रों के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में उमंग, चेतना, आत्मविश्वास व एकता की भावना का विकास करतें हैं अतः हमें खेलों को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरेखा सिंह ने विद्यालय में आयोजित पूरे वर्ष की सभी गतिविधियों के विषय में संक्षेप में वर्णन किया और साथ ही उन्होंने छात्रों को बताया कि हमारे जीवन में व्यायाम एवं खेलों का कितना अधिक महत्व है। सभी प्रतिभागियों से पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी के साथ प्रतिभाग करने की अपील की तथा छात्रों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें