मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल के छात्रों ने सीबीएससी के नार्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया । पूरे भारत में 4 जोन हैं हम प्रथम जोन में आते हैं । सीबीएससी नॉर्थ जोन में 180 स्कूलों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता उत्तराखंड राज्य के देहरादून में आयोजित की गई थी जिसमे शारदेन स्कूल के तीन बोक्सेर्स नेशनल स्तर पर चयनित हुए हैं ।शारदेंन स्कूल जिला मुजफ्फरनगर से एकमात्र स्कूल हैजिसके चार बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था और चारों ने ही प्रतियोगिता में मेडल जीतकर स्कूल व जनपद को गौरवान्वित किया। बॉक्सिंग कोच गौरव सांगवान ने बच्चों को अच्छी मेहनत कराई । बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण पदक , 2 सिल्वर, एक ब्रोंज मेडल जीतकर शारदेन स्कूल के छात्रों ने मुजफ्फरनगर शहर का गौरव बढ़ाया । शारदेन स्कूल के छात्र प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देहरादून गए थे ।बॉक्सिंग प्रतियोगिता 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक 'सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून' में आयोजित हुई । रिटायर्ड ब्रिगेडियर पीसी गुरूंग ने बच्चों को पुरस्कृत किया । इसमें कक्षा 12 के छात्र हार्दिक राजवंशी (64 kg) ने एक स्वर्ण पदक प्राप्त कर नेशनल में चयनित हुए हैं। इनके पिता शुगर मिल में डिप्टी मैनेजर हैं, मां गृहणी है । इनका लक्ष्य इंडियन फोर्स ऑफिसर बनना है। कक्षा 11 के छात्र अनिकेत सिंह ( 60 kg) पुत्र श्री नवीन कुमार मेरठ में इंजीनियर है,माता शिक्षिका है । यह देहरादून में सिल्वर मेडल जीत कर आए हैं। उनका सपना इंडियन फोर्स में ऑफिसर बनने का है । कक्षा 10 के विशवजीत चौधरी ( 80 + kg) पुत्र श्री हरेंद्र सिंह, इनके पिता एक किसान हैं, माता रंजू एक ग्रहणी है यह देहरादून से सिल्वर मेडल जीत कर आए हैं कक्षा 12 के यावर खान( 56kg ) पुत्र श्री फरहान खान इनका सैम्संग का सर्विस सेंटर है ,माता तरुनम खान शिक्षिका है ।यह ब्रोंज मेडल जीत कर काफी उत्साहित थे। आगे का लक्ष्य भी उन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त करना है । प्रधानाचार्या श्रीमती धारा रतन जी ने उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी। स्कूल प्रबंधक श्री विश्व रतन जी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें