शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

एसएसपी विनीत जायसवाल ने किए ताबड़तोड़ तबादले

मुजफ्फरनगर। एसएसपी ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। गुरुवार रात एसएसपी विनीत जायसवाल ने एक इंस्पेक्टर और 30 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। इनमें कई पुलिस चौकी प्रभारी भी शामिल है। एसएसपी विनीत जायसवाल ने गुरुवार को आदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर अनुराग गौतम को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच भेज दिया।

एसएसपी ने जेल चौकी प्रभारी अनिल कुमार को गांधी कॉलोनी और गांधी कॉलोनी चौकी प्रभारी तपन जयंत को जेल चौकी का प्रभार सौंपा है। कस्बा चरथावल चौकी प्रभारी आशुतोष सिंह को चौकी भंडूर प्रभारी बनाया है। जबकि थाना खतौली में तैनात सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर शर्मा को प्रभारी चौकी दधेडू बनाया गया है। वही एसएसआई थाना चरथावल संजय आर्य को प्रभारी चौकी कस्बा चरथावल और बसेडा चौकी प्रभारी संजय राजपूत को कस्बा मीरापुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने कस्बा खतौली चौकी प्रभारी सुनील कसाना को प्रभारी चौकी गढ़ी सखावत थाना बुढ़ाना और सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को चौकी कुटबा थाना शाहपुर का चार्ज सौंपा है।

थाना मंसूरपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सोलंकी को प्रभारी चौकी पमनावली बनाया गया है। थाना तिताबी से मोहित चौधरी को कस्बा खतौली चौकी प्रभारी बनाया गया है। शहर कोतवाली में तैनात हरीश राघव को भूड़ चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि थाना ककरौली में तैनात हरीश कुमार को थाना रामराज भेजा गया है। गढ़ी सखावत चौकी प्रभारी संजय सिंह को एसएसआई थाना सिखेड़ा बनाया गया है। जबकि पुलिस लाइन में तैनात महेंद्र सिंह को थाना ककरौली भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी सराय थाना मंसूरपुर बनाया गया है। जबकि मीरापुर कस्बा चौकी प्रभारी विजय शर्मा को थाना मंसूरपुर भेजा गया है। सीकरी चौकी प्रभारी रेशम पाल सिंह को एसएसआई थाना चरथावल बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...