शनिवार, 17 दिसंबर 2022

प्रो आर एम तिवारी को स्पिक मैके का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद मिला


मुज़फ्फरनगर।  देशव्यापी सांस्कृतिक आंदोलन में संलग्न संस्था स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ ) के मुज़फ्फरनगर चैप्टर के संयोजक व डी ए वी कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ आर एम तिवारी को संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष चयनित किया गया है।यह निर्णय स्पिक मैके संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा हैदराबाद में आयोजित अपनी वार्षिक मीटिंग में लिया है । इसी क्रम में डी ए वी कॉलेज इस अवसर पर 18 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तिवारी जी का सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है ।

डॉ तिवारी वर्षों से स्पिक मैके मुज़फ्फरनगर चैप्टर के संयोजक व सक्रिय कार्यकर्ता हैं तथा नगर की शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के मध्य अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं। 

स्पिक मैके संस्था देशभर में अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम वा कार्यशालाओं के लिए जानी जाती है जिसके माध्यम से लाखों छात्र व युवा भारतीय शास्त्रीय संगीत , नृत्य आदि से परिचित हो पाते हैं।

स्पिक मैके मुज़फ्फरनगर चैप्टर के लिए तिवारी जी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि व बड़ी जिम्मेदारी का विषय है। मुज़फ्फरनगर चैप्टर के कार्यकर्ता संस्था के इस निर्णय से हर्षित व उत्साहित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...