मुज़फ़्फ़रनगर। राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी नेताओं ने कहा कि जयन्त चौधरी की खतौली विधानसभा में खतौली मंडी स्थल में प्रस्तावित 18 दिसम्बर 2022 की रैली को तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी जिला प्रशासन रद्द कराना चाहता है, रैली खतौली में मंडी स्थल पर तय तारीख और तय समय पर ही होगी। उन्होंने प्रशासन से कहा कि वह इसे ना रोके।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के साथ मौजूद विधायक राजपाल बालियान चंदन चौहान अनिल कुमार पूर्व मंत्री राजपाल सैनी योगराज सिंह धर्मवीर बालियान अजित राठी प्रभात तोमर आदि ने कहा कि खतौली में जयंत चौधरी की रैली के लिए अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया तो जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार की शाम तक जयंत चौधरी की रैली की परमिशन नहीं दिए जाने के पीछे सत्ता का दबाव है। राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी व आसपा ने रैली का स्थान बदलने से इंकार कर दिया और कहा कि अगर कोई अप्रिय स्थिति पैदा होती है तो प्रशासन जिम्मेदार होगा। नेता विधानमंडल दल रालोद राजपाल बालियान विधायक अनिल कुमार और मीरापुर से विधायक चंदन चौहान प्रदेश संगठन सचिव अजीत राठी मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर जिलाध्यक्ष संदीप मलिक कमल गौतम कृष्ण पाल राठी शिवान सैनी सहित राष्ट्रीय लोक दल के बड़े नेताओं ने कहा कि जयंत चौधरी की जनसभा को लेकर परमिशन में जानबूझकर रोड़ा अटकाया जा रहा है। राष्ट्रीय लोकदल नेता और पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह ने भी कहा कि प्रशासन टकराव ना करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें