गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🙏🏻वैदिक पंचाग 🙏🏻

 🌤️ *दिनांक - 15 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी 16 दिसम्बर रात्रि 01:39 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी पूर्णरात्रि तक*

🌤️ *योग - विष्कम्भ सुबह 07:31 तक तत्पश्चात प्रीति*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:55 से शाम 03:17 तक*

🌞 *सूर्योदय - 07:09*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:58*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *षडशीति संक्रान्ती* 🌷

👉 *16 दिसम्बर 2022 शुक्रवार को षडशीति संक्रान्ती है ।*

🙏 *पुण्यकाल - सुबह 09:59 से शाम 04:23 तक… जप,तप,ध्यान और सेवा का पूण्य 86000 गुना है !!!*

🙏 *इस दिन करोड़ काम छोड़कर अधिक से अधिक समय जप – ध्यान, प्रार्थना में लगायें।*

🙏 *षडशीति संक्रांति में किये गए जप ध्यान का फल ८६००० गुना होता है – (पद्म पुराण )*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *खांसी में* 🌷

😪 *अब ठंडी के दिन हैं, सर्दी की शिकायत होगी, खांसी व कफ की शिकायत होगी l दायें नथुने से श्वास लिया और रोका l एक से सवा मिनट श्वास रोका और मन में जप करो "नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमंत बीरा" l फिर बायें नथुने से श्वास निकाल दो l जिसको सर्दी है तो ४ से ५ बार करें, ज्यादा नहीं l लेकिन सूखी खांसी हो तो वे लोग ये प्राणायाम ना करें l*

😩 *सूखी खांसी में घी के मालपुए बनाकर दूध में डूबो दो l २ घंटे तक डूब जाएँ, फिर वो मालपुए खा लो l सूखी खांसी में आराम होगा l*

🙏🏻 *

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *ह्रदय रोग की सरल व अनुभूत चिकित्सा* 🌷

🌵 *१ कटोरी लौकी के रस में पुदीने व तुलसी के ७-८ पत्तों का रस, २-४ काली मिर्च का चूर्ण व १ चुटकी सेंधा नमक मिलाकर पियें l इससे ह्रदय को बल मिलता है और पेट की गड़बडियां भी दूर हो जाती हैं l*

🍋 *नींबू का रस, लहसुन का रस, अदरक का रस व सेवफल का सिरका समभाग मिलाकर धीमी आंच पर उबालें l एक चौथाई शेष रहने पर नीचे उतारकर ठंडा कर लें l तीन गुना शहद मिलाकर कांच की शीशी में भरकर रखें l प्रतिदिन सुबह खाली पेट २ चम्मच लें l इससे Blockage खुलने में मदद मिलेगी l* 

*अगर सेवफल का सिरका न मिले तो पान का रस, लहसुन का रस, अदरक का रस व शहद प्रत्येक १-१ चम्मच मिलाकर लें l इससे भी रक्तवाहिनियाँ साफ़ हो जाती हैं l लहसुन गरम पड़ता हो तो रात को खट्टी छाछ में भिगोकर रखें l*

🍲 *उड़द का आटा, मक्खन, अरंडी का तेल व शुद्ध गूगल समभाग मिलाके रगड़कर मिश्रण बनालें l सुबह स्नान के बाद ह्रदय स्थान पर इसका लेप करें l २ घंटे बाद गरम पानी से धो दें l इससे रक्तवाहिनियों में रक्त का संचारण सुचारू रूप से होने लगता है l*

🍮 *१ ग्राम दालचीनी चूर्ण एक कटोरी दूध में उबालकर पियें l दालचीनी गरम पड़ती हो तो १ ग्राम यष्टिमधु चूर्ण मिला दें l इससे कोलेस्ट्रोल के अतिरिक्त मात्रा घट जाती है l*

🍝 *भोजन में लहसुन, किशमिश, पुदीना व हरा धनिया की चटनी लें l आवलें का चूर्ण, रस, चटनी, मुरब्बा आदि किसी भी रूप में नियमित सेवन करें l*

🍶 *औषधि कल्पों में स्वर्ण मालती , जवाहरमोहरा पिष्टि, साबरशृंग भस्म, अर्जुन छाल का चूर्ण, दशमूल क्वाथ आदि हृदय रोगों का निर्मूलन करने में सक्षम है 

            🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌸🌺💐🍁🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। यदि आप गुस्सेल व जिद्दी स्वभाव के हैं तो आपको उसे अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है,नहीं तो बनते हुए कामों को भी बिगाड़ सकते हैं। आपको आज संतान के करियर को लेकर चिंता बनी रहेगी,लेकिन आप अपने पैसे को सही कामों में खर्च करें,नहीं तो बाद में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपने कोई बजट बनाया है,तो उस पर पूरा ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी सौंपी जाए,तो उसे आपको किसी और दिन पर नहीं टालना है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको व्यापार में अचानक से धन मिलने से आपको प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा,लेकिन आपको आज कुछ ऐसे खर्चे होंगे,जो मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। आप कुछ धार्मिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। जीवनसाथीसे चल रही अनबन को आप मिलजुलकर सुलझाएं,नहीं तो वह लंबी चल सकती है। आप अपने किसी मित्र से यदि कुछ पैसों का लेनदेन करें,तो वह बहुत ही सावधानी से करें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन उत्तम रहने वाला है। अपने साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे,जिसके कारण वह किसी अच्छे बुरे की कोई परवाह नहीं करेंगे,लेकिन अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे। यदि आप नौकरी में बदलाव चाहते हैं, तो उसके लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अच्छी  शोहरत व कमाई करेंगे,जिससे उनकी ख्याति चारों ओर फैलेगी। आपको किसी बिजनेस संबंधी डील को अपने भाइयों की मदद से फाइनल करना बेहतर रहेगा,नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। आपकी अचानक से रुकी हुई योजनाओं को गति मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और यदि आपको किसी जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिले,तो अवश्य करें। नौकरी में लोग आपके काम की तारीफ कर सकते हैं,जिसकी संभावना है। काम में निवेश करना बेहतर रहेगा। आपको यदि कोई आंखों से संबंधित समस्या है,तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। घर परिवार में चल रही समस्या को लेकर आप परेशान रहेंगे,जिससे आपकी मानसिक शांति भी भंग होगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं,जिसमें आपको एकजुट होकर काम करने का मौका मिलेगा और आप कार्यक्षेत्र में दबाव महसूस कर सकते हैं,लेकिन आप अपनी शान शौकत की वस्तुओं की खरीदारी पर भी ध्यान दें,जिसे देखकर आपके कुछ मित्र आपसे ईष्या कर सकते हैं। आपको आज ईर्ष्यालु व झगड़ालु लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आप किसी काम के पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे और आपका कोई मित्र भी आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है। आपको आज अपने किसी शारीरिक कष्ट को नजरअंदाज नहीं करना है। सेहत का खास ध्यान रखें,नहीं तो आपको कमजोरी हो सकती है। यदि आपने किसी योजना में धन लगाया था,तो उसमें अभी आपको विलंब होगा,जिसके बाद लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। किसी परिजन से आप किसी बिजनेस संबंधी डील को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य को करने के लिए रहेगा। आप निशुल्क लोगों की सेवा में व्यस्त रहेंगे और अपने धन का कुछ हिस्सा भी गरीबों को दान में दे सकते हैं। आपको किसी विदेश की यात्रा पर भी जाने का मौका मिल सकता है। आपको कुछ अन्य स्त्रोतों से भी आए प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप धार्मिक आयोजन में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिससे आपको खुशी मिलेगी। आप जीवनसाथी से संतान के भविष्य से संबंधित जुड़ी कुछ योजना पर बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के विवाह की चिंता सता सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज के दिन यदि आप किसी समस्या को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे हैं,तो आप उससे आसानी से बाहर निकालेंगे और आप अपनी दिक्कतों को भूलकर आगे बढ़ेंगे,लेकिन आपको अपने दिमाग में किसी तनाव को नहीं रखना है। आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आर्थिक स्थिति को मजबूती होगी और आप घर परिवार में लोगों की जरूरतों का भी पूरा ध्यान रखेंगे। आपको आज कार्यक्षेत्र में अपने किसी आरोप का समय रहते निपटारा करना होगा। आपको आज संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं पर बातचीत करनी होगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आपको अत्यधिक काम होने के कारण थकान और तनाव का अनुभव रहेगा और आपको आज अपने दोस्तों के साथ किसी पार्टी को करने का भी मौका मिल सकता है। आप अति उत्साहित होकर किसी काम को करेंगे,जो आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था,तो आप उसे काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आप किसी संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं,तो उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा और बहुत ही सोच विचार कर दस्तखत करें।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपको अपने लंबे समय से रुके हुए काम को पूरी ही करना होगा। रुपये से संबंधित नियम लोगों को समय रहते निपटाना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है और आपका यदि जीवनसाथी से कोई वाद-विवाद हो,तो आपको उसे तुरंत निपटाने की कोशिश करनी चाहिए,नहीं तो वह लंबा खिंच सकता है। व्यवसाय में आप कुछ परेशान रहेंगे,जिसके कारण परिवार के सदस्यों के साथ भी आप बड़ा रुखा व्यवहार करेंगे,जिसके बाद वह आपके इस व्यवहार से दुखी हो सकते हैं। आपको आज अपने किसी मित्र से अपने मन में चल रही बातों को शेयर करना होगा। यदि आपको बिजनेस संबंधित कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिले,तो आपको उसे तुरंत आगे नहीं बढ़ाना है। 


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आप परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे और जीवनसाथी को आप डिनर डेट पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं और उनके लिए कोई उपहार भी ला सकते हैं। आप यदि किसी जमीन व मकान आदि का सौदा करने जा रहे हैं,तो उसमें उसके सभी पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको आज अपनी पुरानी गलती से सबक लेना होगा और अपने माता पिता को अपने मन की कुछ समस्याओं पर बातचीत कर सकते हैं। संतान से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों की कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी,जो उनके लिए लाभदायक रहेगी और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आप परिवार के सदस्यों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे और किसी निवेश को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपका कोई साझेदार आपसे किसी निवेश संबंधी डील को फाइनल करने पर बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा,नहीं तो कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...