शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

कश्यप चौक पर हुआ भूमि पूजन व भंडारा



महाराजा सूरजमल व सर छोटूराम की प्रतिमा भी स्थापित कराई जाए-मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा है कि नगर के किसी भी चौराहे पर महाराजा सूरजमल व सर छोटूराम की प्रतिमा नहीं है, इसलिए काली नदी चौक पर महाराजा सूरजमल व सर छोटूराम की प्रतिमा स्थापित कराई जाए। काली नदी चौक पर आज महर्षि कश्यप की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने पूजन व भंडारा आयोजित किया। इस अवसर पर पूजन के पश्चात स्वर्गीय बाबू जयपाल कश्यप पूर्व सांसद भारत सरकार की पुण्यतिथि पर भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि काली नदी चौक पर महाराजा सूरजमल व सर छोटूराम की प्रतिमा स्थापित कराई जाए और लखनऊ के गोमतीनगर की तरह ही काली नदी के किनारे सौंदर्यकरण कर पिकनिक स्पॉट बनाया जाए। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारतवीर प्रधान, योगेन्द्र मुन्ना, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, नरेश कश्यप एडवोकेट, पंकज कश्यप एडवोकेट, जलसिंह फौजी, सुरेंद्र कश्यप, अशोक कश्यप ठेकेदार, सुखपाल कश्यप कानूनगो, रामकुमार कश्यप, हरगोपाल कश्यप एडवोकेट, युवराज सक्षम चौधरी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...