मुजफ्फरनगर। आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेल ज्योति को प्रदीप्त कर तथा झंडारोहण एवं गुब्बारे उड़ाकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के पांच तत्व अग्नि, वायु ,नीर, अंतरिक्ष एवं पृथ्वी में विभाजित बच्चों द्वारा मार्च पास्ट से किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने बच्चों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई तथा उनका जीवन कैसा हो इस विषय पर अपने विचार रखे पांचों तत्वों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट के अनुशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित प्रभा सिंह ने बच्चों को सम्मानित करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया प्री प्राइमरी के बच्चों ने सेव एनवायरनमेंट, पीक ए बू आई फाउंड यू, लेसिंग बीड्स, सेम पिंच आदि रेस में पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया नन्हे मुन्ने को दौड़ते देखकर उनके अभिभावक, अतिथि तथा अन्य दर्शक भी उत्साह से भरे थे तथा सभी ने करतल ध्वनि के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
सभी बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी वार्म अप एक्टिविटी में सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा सेव सोइल कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की।
इसके पश्चात योगिक क्रियाओं एवं मुद्राओं की संगीत में प्रस्तुति कर बच्चों ने सभी को सम्मोहित कर लिया तथा कक्षा 2 के छात्र छात्राओं ने जुंबा डांस की प्रस्तुति से सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया विभिन्न दोड़ो में धावकों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तथा स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अपने नाम किए। दादा दादी के लिए विशेष हेल्थ इज वेल्थ नामक दौड़ में बच्चों के दादा-दादी ने मनोयोग से सहभागिता की तथा माताओं ने स्कूल लेमन रेस में प्रतिभाग करके ट्रॉफी अपने नाम की।
इस अवसर पर अनिल आर्य , संदीप मलिक, शिव कुमार, नीरज बालियान, रविंद्र दहिया, आनंद सिंगल, अनुज राठी , एवं मोहम्मद इश्तियाक ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई संस्था के संस्थापक डॉ सत्यवीर आर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया, तथा कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सोनिका आर्य ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें