शनिवार, 31 दिसंबर 2022

मंत्री भी फेल बाजार बंद कर धरने पर एसडी मार्केट के व्यापारी


मुजफ्फरनगर। मार्केट को अवैध ठहराए जाने के बाद एसडी मार्केट के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर धरना-प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की जांच में एसडी कॉलेज मार्केट सरकारी भूमि पर बनी होने की बात सामने आई है, जिसके बाद प्रशासन की ओर से एसडी मार्केट एसोसिएशन को नोटिस भेजकर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है और इस संबंध में संस्था को नोटिस रिसीव कराने के साथ ही चस्पा भी कर दिए थे। बीते दिवस व्यापारियों की बैठक में पहुंचकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों अनिल नामदेव व जसवंत गर्ग आदि ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया था।

व्यापारियों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी आश्वासन दिया था लेकिन प्रशासन ने उन्हें एसोसिएशन के बजाय पालिका में किराया जमा कराने को कहा है। दुकानदारों को डर है कि एक एक दुकान पर करोड़ों की पगड़ी एसोसिएशन को देने के बाद अब पालिका में उनके साथ क्या होगा क्योंकि पगड़ी तो एसोसिएशन डकार चुकी है और इसका कोई हिसाब भी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...