रविवार, 11 दिसंबर 2022

गांधी कॉलोनी में चार साल के मासूम की ऐसे हुई दुखद मौत


मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर 4 साल के मासूम युवराज की मौत हो गई। जाल डालने के लिए छोड़ी गई खाली जगह पर फाइबर डालकर छोड़ा गया था। मासूम का पैर पड़ते ही फाइबर टूट गया और मासूम नीचे जा गिरा। मृतक पूर्व मंत्री का बहन का पोता है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री योगराज सिंह की बड़ी बहन कुसुम अपने परिवार के साथ गांधी कॉलोनी में देहरादून पब्लिक स्कूल के पास रहती है। उनके पड़ोस में मकान का निर्माण चल रहा है। पड़ोसी के कहने पर कुसुम मकान देखने पहुंच गई। इस दौरान पीछे-पीछे उनका पोता युवराज भी चला गया। तीसरी मंजिल पर पहुंचकर मकान देख ही रहे थे कि युवराज ने फाइबर पर पैर रख दिया। पैर रखते ही फाइबर टूट गया और मासूम तीसरे मंजिल से मकान के सबसे निचले हिस्से पर जा गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गम का माहौल बन गया। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पूर्व मंत्री योगराज सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवराज के पिता वरुण सिंह सहकारी समिति तिसंग में एमडी हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...