सोमवार, 19 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर में विवाहिता ने घर के बाहर दिया धरना, समाजसेवी संगठन भी मौके पर मौजूद

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में वकील रोड पर स्थित एक घर के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। तीन साल पहले दूसरे समुदाय की युवती को धर्म परिवर्तन कर दुल्हन बनाकर लाने वाले युवक ने आज अपनी मां के साथ मिलकर घर से बाहर निकाल दिया और विरोध करने पर मारपीट कर हाथ भी तोड दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही समाजसेवी टीम के साथ ही महिला संगठन की नेता व भाकियू कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और महिला को घर के अंदर भेजने का प्रयास किया, लेकिन जब महिला को घर में वापस नहीं लिया गया, तो महिला घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई। बताया जा रहा है कि मल्हूपुरा कच्ची सड़क निवासी रुखसार ने तीन साल पहले मंडी में वकील रोड निवासी एक युवक से धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली थी और अपना नाम बदलकर माही गर्ग कर लिया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...