रविवार, 4 दिसंबर 2022
जिला कारागार में ’अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्स्व मे आज गीता की स्थापना
मुज़फ्फरनगर । जिला कारागार मुजफ्फरनगर में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्स्व मे भारत की पहली जेल मुज़फ्फरनगर जहा आज गीता जी की स्थापना हुई’’ महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज की प्रेरणा से पुरा विश्व गीता जयंती बहुत ही उत्साह से मना रहा है। जिनकी प्रेरणा से आज गीता परिवार मुज़फ्फरनगर द्वारा 18 दिन 18 परिवारों मे 18 गीता जी का पाठ करते हुए आज भारत मे सर्व प्रथम जिला कारागार मुज़फ्फरनगर मे जेल अधीक्षक सीता राम शर्मा के सौजन्य से गीता जी की स्थापना की गयी। जिसमे सर्व प्रथम भगवताचार्य श्याम शंकर मिश्रा द्वारा विधिवत पूजन कराकर जिला कारागार मुज़फ्फरनगर की लाइब्रेरी मे स्थापित की गयी। सर्व प्रथम गणपति वंदना व गीता जी के 12 वे अध्याय का पाठ हुआ, उसके पश्च्यात जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा की ’हम सभी अर्जुन है हमें इस गीता ज्ञान की आवश्यकता है और गीता जी सर्व धर्म का जीवन प्रबंधन ग्रंथ बन सकता है’। भगवता आचर्य श्याम शंकर मिश्रा ने बताया की भगवान् कृष्ण का जन्म जेल मे हुआ था इस लिए आप चिंता न करे आरोप लगना अलग बात है की वो काम हमने किया या नही वो हमारा मन जानता है। राजीव शर्मा ने बताया की मुज़फ्फरनगर की जेल हर कार्य मे पहला पहले स्थान पर है उन्होंने गीता जी की स्थापना पहली बार नक्षत्र वाटिका, पहली बार इतनी अच्छी लाइब्रेरी पहली बार बताया तत पश्चायत शैलेन्द्र किंगर ने बताया की सबकी अंतर आत्मा मे कृष्ण अगर हम उस से पूछे तो कोई गलत कार्य करेंगे नही। कार्यक्रम का संचालन जीओ गीता परिवार की और से अतुल कुमार गर्ग ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह व कैलाश नारायण शुक्ला एवं अन्य कारागार स्टाफ आदि उपस्थित रहा।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें