शनिवार, 24 दिसंबर 2022

आईपीएल ऑक्शन में सैम करन रहे सबसे महंगे


नई दिल्ली। ऑक्शन समाप्त हो चुका है। इस ऑक्शन में कई इतिहास रचे गए। सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा। कुल पांच खिलाड़ियों को ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले। ये पांच खिलाड़ी विदेशी रहे। इनमें करन के अलावा, कैमरन ग्रीन (17.50 करोड़), बेन स्टोक्स (16.25 करोड़), निकोलस पूरन (16 करोड़) और हैरी ब्रुक (13.25 करोड़) शामिल हैं। वहीं भारत की ओर से मयंक अग्रवाल सबसे महंगे रहे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। 

गुजरात टाइटंस ने शिवम मावी को छह करोड़ में खरीदा और वह दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे। जो रूट और शाकिब अल हसन को शुरुआती दौर में नजरअंदाज कर दिया गया था, लेकिन आखिर में दोनों को खरीद लिया गया। रूट को राजस्थान ने और शाकिब को कोलकाता ने खरीदा। आईपीएल 2023 की नीलामी के हमारे कवरेज को यहीं समाप्त करते हैं। धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...