हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद हैं और जिंदाबाद रहेगा, यह तभी संभव है, सभी साथ मिलकर रहें-मनीष चौधरी
मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा है कि हमारा देश हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद हैं और जिंदाबाद रहेगा, लेकिन यह तभी संभव है, हम सभी मिलकर प्रेम से रहेंगे और सभी धर्मों का सम्मान करेंगे। श्री चौधरी खालापार में टंकी चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान में शामिल हुए लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
संयुक्त समाजसेवी टीम द्वारा लगभग पिछले डेढ़ सालों से लगातार अपने राष्ट्रीय ध्वज एवं फौजियों के सम्मान में हर माह की 1 तारीख को शहर को मुख्य चौराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान किया जाता है, इसी श्रंखला में आज सामूहिक राष्ट्रगान खालापार फकरशाह चौक टंकी पर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांतीय अध्यक्ष फेजू रहमान के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदू व मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे और पूरे जोश के साथ सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। हिंदुस्तान जिंदाबाद व भारत माता की जय के नारों के साथ सारा माहौल देशभक्ति से परिपूर्ण हो गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हमारे देश की यही सबसे बड़ी खूबसूरती है कि सभी धर्मों के लोग मिलकर साथ रहते हैं और एक दूसरे के सुख दुख में साथ खड़े होकर विभिन्न मौकों पर एकजुटता का परिचय देते हैं। यही कारण है कि मुजफ्फरनगर को मौहब्बतनगर कहा जाता है। आज के कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैजुरहमान ने कहा कि सामूहिक राष्ट्रगान के कार्यक्रम से हम सभी में देशभक्ति की भावना का संचार होता है। उन्होंने बताया कि अगला सामूहिक राष्ट्रगान एक जनवरी को क़िदवई नगर में राणा की कोठी के पास स्थित चौराहे पर होगा। इस मौके पर हाजी जियाउर्रहमान भटटे वाले ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सांप्रदायिक सौहार्द बढता है और समाज का माहौल बिगाड़ने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिलता है। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, हाजी जियाउर्रहमान भटटे वाले, भारतवीर प्रधान, दिलशाद पहलवान, जितेन्द्र सिंह कुश्ती कोच, नवीन कश्यप, सुमित मलिक, मुन्नू कश्यप, सतपाल सिंह, जयदेव पंवार, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, कृष्णा चौधरी, डा. नजमुल हसन जैदी, डा. अबरार इलाही, डा. अब्दुल खालिक, आसिफ अंसारी, वकार अहमद, इरफान, अमजद कुरैशी, जिया भाई के साथ ही विभिन्न स्कूलों के छोटे छोटे बच्चे भी शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें