शनिवार, 17 दिसंबर 2022

कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा के साथ पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस की प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने भाग लिया। कांग्रेस की यह यात्रा मुजफ्फरनगर के रोहाना से शुरू होकर रामपुर तिराहा, अहिल्याबाई चौक शिव चौक और मीनाक्षी चौक होते हुए आर्य समाज मंदिर में पहुंची। वहां उसका विधिवत समापन किया गया। अब यह यात्रा बिजनौर में पहुंचेगी। इस दौरान इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कुछ लोग भारत को तोड़ना चाहते हैं अखंड भारत को विखंडित करना चाहते हैं। जाति और धर्म के नाम पर मंदिर और मस्जिद के नाम पर हम सब का सम्मान करते हैं। चाहे मंदिर हो या मस्जिद ना किसी जात का दीन धर्म का हो किसी धर्म का हो हम इंसान और इंसानियत की बहाली के लिए निकले हैं। बेरोजगारी के खिलाफ निकले हैं। हम किसानों के ऊपर जो जुर्म और जाजती हो रही है उसके खिलाफ निकले हैं। महंगाई के खिलाफ निकले हैं। महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए निकले हैं। राहुल जी ने जो 7 सितंबर को कन्या कुमारी से पदयात्रा शुरू की थी उन्हीं से प्रेरणा लेकर हम लोगों ने 9 तारीख को पूरे प्रदेश में हर जिले में पदयात्रा चलाने का कार्यक्रम चलाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को राहुल गांधी की पदयात्रा उत्तर प्रदेश में आ रही है। हमारी यह पदयात्रा मुजफ्फरनगर से बिजनौर जाएगी और फिर बिजनौर से अमरोहा फिर संभल फिर मुरादाबाद और फिर रामपुर जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 तारीख को प्रादेशिक पदयात्रा का समापन होगा और उसके बाद 3 जनवरी को जो राष्ट्रीय पदयात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में आ रही है जिसमें सोनिया जी और प्रियंका जी भी गई हैं। कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ साथ लाखों लोग चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 3 तारीख को उनका स्वागत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...