मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

खतौली उपचुनाव पर क्या बोले चौधरी नरेश टिकैत

 


मुजफ्फरनगर । भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री का तो हम सम्मान करते हैं लेकिन उनकी जो यह फौज है यह तो पूरी गुंडई पर है। उन्होंने कहा कि उन पर अधिकारी भी शिकंजा नहीं कस पा रहे है। अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं। जल्द ही यह जनता विद्रोह पर उतर जाएगी।

जगबीर हत्याकांड के मामले मे कोर्ट में पहुंचकर तारीख लगाई। कल हुए खतौली में उपचुनाव के मतदान को लेकर भाकियू सुप्रीमों नरेश टिकैत ने कहा कि इस सीटों से सरकार न तो बनती है और ना गिरती है लेकिन सरकार को यह चुनाव निष्पक्ष कराने चाहिए थे जिससे भारतीय जनता पार्टी को पता लग जाता कि लोगों ने उनको कितने हाथों पर रखा है और कितनी अब जनता खुश है और आज क्या कारण है कि आदमी इतना विरोध कर रहा है।  हाल ही में संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी गुरनाम सिंह चढूनी ने संयुक्त किसान मोर्चा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी अनदेखी की गई। गुरनाम सिंह चढूनी आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे रिहा नहीं किया गया और राकेश टिकैत को लखीमपुर जाने दिया गया इस सवाल के जवाब में भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने कहा कि हो सकता है कि कोई छोटी मोटी बात हो गई हो। उन्होंने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी भी किसानों के हक की अच्छी बात करते हैं नरेश टिकैत ने कहा कि गुरनाम सिंह भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। उनका सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए कि उनकी अनदेखी की जा रही है। भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने संयुक्त किसान मोर्चा के संगठनों को हिदायत देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए, उनका सम्मान है। और सम्मान करते रहेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के संगठन में हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते। यह तो संयुक्त किसान मोर्चा को ही अधिकार है कि किस तरह की बात है और किस तरह की कार्यवाही बेकार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...