बुधवार, 28 दिसंबर 2022

एसडी मार्केट के लिए एक अरब 89 करोड़ रुपये वसूली का नोटिस पालिका ने जारी किया


मुजफ्फरनगर। शहर की सबसे बड़ी एसडी कॉलेज मार्केट  की भूमि का पट्टा खत्म हो जाने के बाद पालिका ने एक अरब 89 करोड़ रुपये का नोटिस एसडी एसोसिएशन को भेजकर पैसा जमा न कराने पर आरसी की तरह पैसा वसूलने को कहा है।

शहर के बीच पूरी एचडी मार्केट सरकारी संपत्ति पर बनी हुई है और इसकी कीमत 5000 करोड़ रुपए है। बताया जाता है कि इसका पट्टा खत्म हो चुका है। नोटिस में कहा गया है कि उक्त भूमि शिक्षण कार्य के नाम पर पट्टे पर दी गई थी लेकिन वहां मार्केट बना कर ऐसोसिएशन लाभ कमा रही है। इस मार्केट में एक दुकान की पगड़ी ही करोड़ों रुपये है। अवैध कब्जे को हटाने के लिए भी कहा गया है और ऐसा ना करने पर इसे हटाने की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। तहसीलदार सदर ने रिपोर्ट दी है कि एसडी कॉलेज को 0.440 हेक्टेयर जमीन शैक्षणिक कार्यों के लिए दी गई थी। जमीन का व्यवसायिक इस्तेमांल नहीं करने की शर्त लगाई गई थी। डीआईओएस ने रिपोर्ट दी है कि एसोसिएशन ने कॉलेज की बिल्डिंग तोड़ने से पहले कोई अनुमति नहीं ली है। जमीन केवल शिक्षा के प्रयोग के लिए है। वहीं ईओ नगर पालिका हेमराज ने रिपोर्ट दी है कि 12 मई 1952 को नगर पालिका ने कॉलेज को खेल के मैदान के लिए 30 साल की लोज पर आठ हजार वार्षिक दर से जमीन दी थी। जमीन का किराया कभी जमा नहीं किया गया। 1982 में लीज खत्म हो गई शर्तों में साफ है कि जमीन का व्यवसायिक इस्तेमाल नहीं हो सकता।

डीएम सीबी सिंह ने बताया कि एसोसिएशन को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह कोई तथ्य प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में सामने आया है कि समस्त जमीन सरकारी है। एक गज जमीन भी एसोसिएशन की नहीं है। यह संपत्ति लगभग पांच हजार करोड़ की है। तमाम बिंदुओं को रखते हुए ईओ नगर पालिका की ओर से एसोसिएशन को नोटिस जारी किया गया है। सात दिन में एसोसिएशन अपने पक्ष में कोई साक्ष्य नहीं दे पाती है तो समस्त संपत्ति नगर पालिका में निहित मानी जाएगी। एसडी और झांसी रानी मार्केट के दुकानदार नगर पालिका में किराया जमा करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...