मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

जिला महिला अस्पताल सहित 6 स्वास्थ्य इकाइयों पर मॉक ड्रिल की


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आज कोरोना की  6 स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।

जिला महिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल का अवलोकन डॉ अनिल कुमार संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सहारनपुर मंडल द्वारा किया गया, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज की मॉक ड्रिल में समस्त उपकरणों की क्रियाशीलता एवं दवाइयों के स्टॉक के संबंध में की गई उनके द्वारा कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया तथा दवाइयों का स्टॉक ,वेंटिलेटर आदि चेक किए गए उन्होंने ऑक्सीजन पाइप लाइन का प्रेशर व सप्लाई की भी जांच  की गई जहां पर उन्हें  सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली ।उसके पश्चात

डॉक्टर अनिल कुमार संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में  सभी कोविड वार्डो का निरीक्षण कर उपकरणों की क्रियाशीलता की जांच की गई उनके द्वारा बीएसएल 2 लैब एवं ऑक्सीजन प्लांट का भी का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के बाद डॉक्टर अनिल कुमार ,संयुक्त निदेशक के द्वारा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए ।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला महिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में कोरोना मॉक ड्रिल का प्रभारी जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  सिसौली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शरण सिंह को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलौदा में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विपिन कुमार को एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा में डॉक्टर वी॰के॰ सिंह को कोरोना मॉक ड्रिल का जनपद स्तर से प्रभारी नोडल बनाया गया था जिनके द्वारा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का मॉक ड्रिल का निरीक्षण कर स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...