बुधवार, 14 दिसंबर 2022

अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी , 3 गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री फैक्ट्री गई है । 03 शस्त्र तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। 

अवगत कराना है कि जनपद में अवैध शस्त्र निर्माण एवं शस्त्र तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी जानसठ के निकट पर्यवेक्षण तथा प्र0नि0 श्री विनोद कुमार सिंह थाना मीरापुर के कुशल नेतृत्व में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दिनांक 13.12.2022 की रात्रि को ग्राम सिकन्दर पुर स्थित अभियुक्त साउद की दुकान से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 03 शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 04 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर सहित भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त साउद अपनी ग्राम सिकन्दर स्थित लोहे की दुकान में लुहार का कार्य करता है। अभियुक्तगण इसी दुकान की आड़ में अवैध रूप से शस्त्र निर्माण कर तथा आसपास बेचकर अवैध रूप से लाभ अर्जित करना चाहते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


*गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरणः-*

1. साउद पुत्र मौहम्मद उमर निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना मीरापुर जनपद मु0नगर 

2. मनव्वर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना मीरापुर जनपद मु0नगर 

3. इकराम पुत्र मौ0 इस्लाम निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना मीरापुर जनपद मु0नगर 


बरामदगी का विवरणः-04 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 12 बोर, अवैध तमंचा बनाने के उपकरणों का विवरण-* 01 ग्रेन्डर मशीन, 01 ग्रेन्डर ब्लेड, 05 छेनी छोटी-बडी, 05 सुर्बा छोटी बडी, 06 नाल छोटी - बडी, 04 हथौडा छोटे व बडे,  01 पल्टा भट्टी वाला, 01 प्लास, 02 कैंची स्प्रिम काटने की, 01 लोहा काटने की आरी, 06 लोहा काटने की आरी के ब्लेड, 04 रेती छोटी बडी, 04 सन्डासी, 01 लोहे की राड, 01 बिजली का भट्टी पंखा, 02 पेंच कस, 04 स्प्रिंग छोटी बडी, 04 तमंचे के ट्रेगर -05, 04 तमंचे के हैमर, 01 तमंचे की फायरिंग पिन, 02 तमंचे की फायरिंग पिन कवर, 04 तमंचे की बॉडी पत्ती, 20 तमंचे की रिपिट छोटी बडी, 01 लोहे का एन्गल T.TEARS, 01 सिंकजा लकड़ी के तखते में लगा हुआ, 04 तमचे में रिपिट लगाने हेतु बोल्ट छोटे-बडे, 05 चाबी बोल्ट खोलने व लगाने वाली आदि।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...