लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार देर शाम प्रदेश के पुलिस महकमे में शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। यूपी प्रशासन द्वारा 23 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए।
जारी किए गए आदेशों के मुताबिक सर्वानंद यादव एसपी ट्रैफिक निदेशालय, रमेश गुप्ता एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, राजेश यादव एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, बबिता साहू एसपी डीजीपी हेड क्वार्टर बनीं,लाल साहब यादव एसपी EOW लखनऊ बनाया गया। ओम प्रकाश यादव सेनानायक एसएसएफ लखनऊ, महात्मा प्रसाद एसपी एससीआरबी लखनऊ, बीपी अशोक एसपी खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ, अरविंद मिश्रा एसपी इंटेलिजेंस कानपुर नगर,अनिल कुमार सिंह सेनानायक 28वीं वाहिनी PAC इटावा, श्रवण कुमार सिंह पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, हफीजुर्रहमान एसपी EOW कानपुर नगर, केशव चंद्र गोस्वामी एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, राजधारी चौरसिया एसपी EOW लखनऊ बनाए गए। प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट, राजेश कुमार एसपी विशेष जांच लखनऊ, गिरिजेश कुमार एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, शैलेंद्र कुमार राय एसपी एलआईयू आजमगढ़, शिवाजी पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट, आदित्य शुक्ला एसपी विजिलेंस लखनऊ, प्रेमचंद्र एसपी भर्ती बोर्ड लखनऊ, चंद्र प्रकाश शुक्ला एसपी कोऑपरेटिव लखनऊ और दयाराम एसपी भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें