मुजफ्फरनगर। भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत मैं आज मुजफ्फरनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि खतौली विधानसभा सीट पर रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया की ऐतिहासिक जीत भारतीय जनता पार्टी के लिए खतरे की घंटी है ।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में इस चुनाव परिणाम का असर दिखाई देगा ।भारतीय जनता पार्टी देश में तानाशाही पूर्वक सरकार चला रही है , जनता को तानाशाही नहीं प्यार चाहिए। लगता है कि भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।उसे किसानों और मजदूरों की कतई फिक्र नहीं है ।भारतीय जनता पार्टी सरकार का तानाशाही रवैया इस सरकार को ले डूबेगा।
खतौली विधानसभा में विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी की हार पर चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि उनकी हार का प्रमुख कारण बेतुकी बात है, उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सुपुत्र चौधरी स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह एवं जयन्त चौधरी पर अभद्र टिप्पणी की थी जय किसान जिसे सुनकर किसान बर्दाश्त नहीं कर सके और उसे अपना अपमान माना।
किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल जो मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन से प्रमुख दावेदार थे। और अब वह कांग्रेस के टिकट पर मुजफ्फरनगर महानगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद से चुनाव लड़ने की तैयारी में है के बारे में किसान नेता चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव में जनता को अच्छे नेतृत्व का चुनाव करना चाहिए तभी नगर पंचायत हो या नगरपालिका उसका विकास संभव है। निकाल चुनाव में कि मैं जनता से अपील है कि किसी के बहकावे या लालच में आकर गलत आदमी का चुनाव ना करें।
चौधरी टिकैत ने मुजफ्फरनगर महानगर नगर पालिका परिषद के लिए कमल मित्तल को एक योग्य उम्मीदवार बताया।
ज्ञान रहे कि किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल पिछले 32 वर्षों से जिला कांग्रेस कमेटी मे विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं, वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव पद पर सुशोभित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें