मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज़िज में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2022’’ (गुडबॉय 2022 व वेलकम 2023) के दूसरे दिन वर्ष 2022 को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अलविदा कहा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियॉं देकर दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक, औद्योगिक एवं चिकित्सा जगत की जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ महाविद्यालय के अध्यापकों को भी महाविद्यालय के प्रति उनके योगदान एवं सर्म्पण के लिए सम्मानित किया गया।
श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान, जिला पंचायत मुजफ्फरनगर, नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल, पूर्व विधायक सोमांस प्रकाश, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, ज्ञानी गुरूवचन सिंह, होतीलाल शर्मा, असद फारूकी, अंजु चौधरी, तनवीर आलम, कामेश्वर त्यागी, नम्रता त्यागी, धर्मेन्द्र मलिक आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत में श्रीराम पॉलिटैक्नि के छात्रों द्वारा गणेश वन्दना कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके उपरान्त पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र नीरज और निक्षेय ने मधुर आवाज में ”केसरिया’’ गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं ने रामायण पर नृत्य नाटिका कर उपस्थित श्रोताओं की तालिया बटोरी। बिजनेस एडमिनीस्ट्रेशन विभाग की छात्रा नन्दनी ने सोलो डांस कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शको को झुमने पर मजबूर कर दिया । वाणिज्य विभाग के छात्र प्रशांत ने ’’दिलबर मेरे’’ गीत गाकर सभी का मन जीत लिया। श्रीराम पॉलिटैक्निक के विद्यार्थियों ने जय जवान जय किसान थीम पर नृत्य कर माहौल को देशभक्ति में रंग दिया ।
इसके उपरान्त वाणिज्य संकाय के छात्रों द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर हरियाणा की संस्कृति से दर्शको को परिचित कराया। इसके बाद बीजेएमसी के छात्रो द्वारा भारतीय सेना के शौर्य को बढाते हुये ‘सर्जिकल स्ट्राइक‘ नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा श्वरकोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गईं। ललित कला के छात्रों द्वारा जोहर के गीत पर सामूहिक नृत्य तथा होमसाइंस की छात्राओं द्वारा बेटी की दुआ थीम पर उत्कृष्ट मंचन किया गया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन के छात्रों द्वारा मोबाईल के अधिक उपयोग पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शको को एक अलग प्रकार की नृत्य शैली से अवगत कराया ।
श्रीराम कॉलेज की छात्राओं द्वारा भारत के विभिन्न प्रदेशों की नृत्य-शैलियो को मिलाकर एक धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए भारत की विविधता में एकता को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज में कार्यरत एवं शिक्षा के साथ-साथ अन्य सहगामी क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षको को भी सम्मानित किया गया तथा इस वर्ष विश्वविद्यालय की श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले और स्वर्ण पदक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान ने श्रीराम कॉलेज के विद्यार्थियों की सराहना की तथा महाविद्यालय को शीघ्र स्वायत्त विश्वविद्यालय बनाने की कामना की तथा कहा कि श्रीराम कॉलेज राज्य नही बल्कि पूरे भारत की अग्रणी संस्थान में से एक है।
श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससीकुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान तथा अन्य अतिथियों का महाविद्यालय में आगमन के लिये उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम पालिटैक्निक के प्राचार्य डा0 अश्वनी, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक कुमार, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ0 विनीत कुमार शर्मा डॉ0 मनोज धीमान, डीन मैनेजमेन्ट डा0 सौरभ मित्तल सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शहजाद, शबनूर, सोनू, जिगर, मोनिश, दिपक, बबली, आदि ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें