मुजफ्फरनगर । बघरा स्थित एक आश्रम में मेरठ के 100 मुस्लिमों ने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। हिंदू धर्म स्वीकारने से पहले गंगाजल आचमन और यज्ञ में आहुति डाली।
बघरा स्थित योग साधना केंद्र यशवीर आश्रम में 15 से अधिक परिवारों के 100 सदस्यों के इस्लाम धर्म त्याग फिर से हिंदू धर्म में वापसी करने का दावा किया है। आश्रम के संस्थापक स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व मेरठ के रहने वाले बंजारा जाति के करीब 100 लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था।
इन परिवारों के 100 लोगों को मुजफ्फरनगर के बघरा स्थित योग साधना केंद्र यशवीर आश्रम में बुलाया गया। इन सभी से स्वेच्छा से हिंदू धर्म में वापसी की इच्छा जताई। इसके बाद आश्रम में हवन यज्ञ में आहुती देकर और गायत्री मंत्र का जाप कर इन सब की पुन: हिंदु धर्म में वापसी करवाई गई।
योग साधना केंद्र यशवीर आश्रम में मंगलवार को सुबह परिवार के सभी 100 लोग पहुंच गए थे। आश्रम पहुंचकर इन सभी को पहले गंगाजल आचमन कराया गया। उसके बाद सनातन विधि से यज्ञ करते हुए गायत्री मंत्र का जाप करवाया गया। इसके बाद पुरूषों को मंत्रोचार करते हुए जनेऊ धारण कराया। सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होने के बाद सनातन धर्म की शपथ दिलाई गई।
स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि सनातन धर्म से इस्लाम धर्म में गए सभी लोग उनके संपर्क में आए। जिसके बाद मुस्लिम से हिंदू बन गए। ब्रह्मचारी भृगेंद्र ने हिंदू से मुस्लिम बने लोगों को संकल्प कराया कि अब वे पूरे जीवन हिंदू धर्म में रहेंगे।
हिंदू धर्म अपनाने वाले लोगों ने दावा किया कि इस्लाम धर्म से संबंधित बातें बताकर उनका धर्मांतरण कराया गया था। उनसे नमाज पढ़वाई जाती थी। अब उन्होंने हिंदू बनने का फैसला किया और आश्रम में आकर अपना धर्म परिवर्तन किया।
शबाना-सरला, इस्लाम-सनातन, साजिद-सोहनवीर, इमरान-जितेंद्र, नाजिया-नीलम, नाजिम-विकास, इकरार- कुलदीप, अशफाक- विवेक, नाहिद – नंद कुमार, रूखसाना-रेखा, सज्जाद-सुधीर, अबरार-अनिल, अब्बास- अरविंद, जावेद-जगबीर, तौफीक-जयभगवान, नाजिम-नीरज, नावेद-निरंजन ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें