सोमवार, 26 दिसंबर 2022

परियोजना अधिकारी द्वारा कांशीराम आवास में अवैध वसूली एवं कब्जे करने वालो के विरूद्ध की गई एफ0आई0आर0



मुजफ्फरनगर । परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) सतीश गौतम के द्वारा मा0 कांशीराम आवास विकास सरकूलर रोड स्थित आवास संख्या 19/229 के मूल आवंटी श्रीमति मेमवती पत्नि सूरज निवासी 113, खादरवाला शिव मन्दिर के सामने जिला मु0नगर के नाम आवंटित है। वर्तमान में उक्त आवास में श्रीमति चॉदबीबी पत्नि अकबर रह रही है, जिसे श्रीमति मेमवती व शाहजाद पुत्र जाफर ने धोखाधडी व सरकारी योजना में अवैध वसूली व कब्जे के आशय से पैसे लेकर मकान दिलवाने व बाद में चॉदबीबी द्वारा पूरे पैसे ना देने के कारण उक्त आवास पर जबरन अपना ताला लगा दिया गया है। चांदबीबी द्वारा लगाये गये आरोप में श्रीमति मेमवती व शहजाद का सरकारी योजना में धोखाधडी करने एवं अवैध वसूली व कब्जे में संलिप्त होना पाया गया हैं। जिस पर जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए परियोजना अधिकारी द्वारा थाना सिविल लाईन में मेमवती पत्नि सूरज निवासी 113, खादरवाला व शहजाद पुत्र जाफर मा0 कांशीराम आवास विकास कॉलोनी पर थ्प्त्(एफ0आई0आर0) संख्या 0450 दर्ज कर सुसंगत धाराओं में 447, 420, 406 में पंजिकृत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...