शामली। नगर के दो फीट छह इंच के कद वाले अजीम मंसूरी सिर पर सेहरा सजा कर हापुड़ निवासी बुशरा के संग निकहा करने लिए बारातियों संग फूलों से सजी गाड़ी में बैठकर अपनी दुल्हन से शादी रचाने एवं साथ लाने के लिए रवाना हो गया है।निकाह में शामिल बाराती भी बड़े उत्साहित होकर दुल्हन लेकर लौटे ।
नगर के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी अजीम मंसूरी अपने निकाह को लेकर मुख्यमंत्री, कोतवाली पुलिस व महिला थाना शामली आदि जगहों पर गुहार लगा कर खूब सुर्ख़ियों में रहा है। आखिर आज मंसूरी साहब के निकाह की दुआ एवं तमन्ना कबूल हो गई है। बुधवार की प्रातः 9 बजे हाजी सलीम अपने पौत्र अजीम मंसूरी के सिर पर सेहरा सजा कर हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी 3.2 फीट कद की बुशरा के साथ निकहा कराने के लिए लगभग दो दर्जन की संख्या में बरातियों संग रवाना हो गए है।
सिर सेहरा पर सजने के बाद अजीम साहब की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उन्होंने सभी को सलाम करने के साथ साथ शुक्रिया भी अदा किया। स्वजन व मोहल्ले वासियों को सलाम करने के साथ अजीम फूलों से सजी गाड़ी में अपनी दुल्हन को साथ लाने के लिए खुशी से रवाना हो गया। गाड़ी में खड़ा होकर सभी का अभिवादन भी किया।
अजीम का निकाह आगमी 7 नवंबर की तारीख को तय किया गया था। लेकिन निकाह की खबर अधिक वायरल होने के कारण स्वजनों के पास दूर दूर से बहुत अधिक परिचितों के निकाह में शामिल होने के फोन आरहे थे। लड़की पक्ष पर अधिक बोझ न हो इसलिए चुपचाप निकाह बुधवार में करने का फ़ैसला लिया गया।
29 वर्षीय ढाई फीट के कद वाले अजीम मंसूरी शादी के लिए वर्षों से बेताब था। जिसे लेकर वह स्वयं नगर में स्थित कॉस्मेटिक की दुकान पर बैठकर मोबाइल से इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करता रहता था। ऊपर वाले ने आज अजीम की दुआ कबूल कर ही ली है। शेरवानी व सेहरा सजा कर दूल्हा अजीम अपनी बारात हापुड़ के लिए लेकर रवाना हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें