सोमवार, 28 नवंबर 2022

श्रीमद्भागवत कथा के सार को जीवन में उतारें महिला शक्ति, अपने परिवार व समाज को भी धन्य करें‌: मनीष चौधरी

 


मंदिर ठाकुरद्वारा मुनीम कालोनी में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पंडित जितेन्द्र मिश्रा के श्रीमुख से बही भक्तिधारा 

मुजफ्फरनगर। मंदिर ठाकुरद्वारा मुनीम कालोनी में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आज से शुभारंभ हो गया है। आज से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा आगामी चार नवंबर तक चलेगी और पांच नवंबर को भ़ंडारा होगा। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कथा का शुभारंभ किया। कथावाचक पंडित जितेन्द्र मिश्रा का माला व पटका पहनाकर स्वागत कर व्यास पीठ पर विराजमान कराया गया है। कथा के मुख्य यजमान रामकुमार गर्ग, उनकी पत्नी उमा गर्ग व माताजी राजबाला मित्तल ने मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व भारतवीर प्रधान का कथा में पहुंचने पर माला व पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा में महिला शक्ति का इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित रहना इस बात का प्रमाण है कि महिलाएं ज्यादा धार्मिक होती हैं, लेकिन अच्छी बात यह रहेगी कि श्रीमद्भागवत कथा के सार को जीवन में उतारें और परिवार व समाज को भी धन्य करने का काम करें। कथा श्रवण करने से ही जीवन का उद्धार संभव है। इस अवसर पर कथा व्यास पंडित जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा श्रवण करने आने वाले श्रद्धालु यहां से कथा सुनकर अपने परिवार में भी महत्वपूर्ण प्रसंगों पर चर्चा करें और परिवार कल्याण का काम करें। कथा प्रारम्भ होने से पहले आज सुबह कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर ठाकुरद्वारा मुनीम कालोनी से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई वापस मंदिर ठाकुरद्वारा मुनीम कालोनी पर पहु़ंची। कलशयात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाए। कलशयात्रा में सबसे आगे कथा व्यास पंडित जितेन्द्र मिश्रा अपने सिर पर श्रीमद्भागवत पुराण को लेकर चल रहे थे। कलशयात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत हुआ।

इससे पूर्व कथा के मुख्य यजमान रामकुमार गर्ग, उनकी पत्नी उमा गर्ग व माताजी राजबाला मित्तल ने कथा व्यास पंडित जितेन्द्र मिश्रा को पूजन के पश्चात व्यास पीठ पर विराजमान कराया। कथा में पंडित यश मिश्रा, मोहित मिश्रा, कमलेश पाठक, अरविंद मिश्रा, श्याम मिश्रा, उमा गर्ग आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...