शामली। शुगर मिल में अचानक से 3 मेगा वाट टरबाइन का जॉइंट फट गया। टरबाइन से निकल रही स्टीम में एक कर्मचारी झुलस गया। शुगर मिल अधिकारियों व डॉक्टरों ने घायल कर्मचारी को करनाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। शुगर मिल को फ़िलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने किसानों से मिल में गन्ना ना लाने की अपील की है। मामला शामली नगर के दोआब शुगर मील का है आज सवेरे टरबाइन का जॉइंट फट गया के कर्मचारी बुरी तरीके से झुलस गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें