मंगलवार, 15 नवंबर 2022

अब तीस नवंबर तक चलेगा गड्ढामुक्ति अभियान


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के गड्ढे भरने के लिए दिए गए 15 नवंबर की तिथि के करीब आते-आते लोक निर्माण विभाग द्वारा दिखाई गई तेजी के परिणाम अब दिखने लगे हैं। रविवार तक सड़कों पर बने 84 फीसदी गड्ढे भर दिए गए थे। इस बीच कुछ विभागों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने सड़कों की गड्ढामुक्ति का काम पूरा करने की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ाने पर सहमति दे दी है। 

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा लगातार गड्ढामुक्ति अभियान की मानीटरिंग करने और अधिकारियों के खिलाफ सख्ती के बाद विभाग के अधिकारियों ने काम तेज किया। लापरवाही में कई इंजीनियरों से स्पष्टीकरण तलब किया जा चुका है, बाराबंकी में दो इंजीनियर निलंबित भी किए गए। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इस बीच लगातार जिलों का दौरा कर गड्ढामुक्ति अभियान का निरीक्षण भी किया। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण के मुताबिक जलभराव तथा अन्य कारणों से एक-दो विभागों ने सड़कों की गड्ढामुक्ति की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...