बुधवार, 2 नवंबर 2022

आजम खां की सदस्यता खत्म नहीं की: सतीश महाना


लखनऊ । रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा आजम खान की सदस्यता खत्म करने और भाजपा विधायक विक्रम सैनी की अभी तक नहीं करने को लेकर लिखे पत्र  पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का जवाब आया है। महाना का कहना है कि वह इस बाबत चुनाव आयोग से जानकारी करेंगे कि वास्तव में क्या स्थिति है। महाना ने कहा कि उन्होंने आजम खां की सदस्यता नहीं खत्म की। उन्होंने केवल उनकी सीट रिक्त घोषित कर अधिसूचना जारी कराई थी।

असल में किसी भी आपराधिक मामले में दो साल की सजा होने पर प्रश्नगत विधायक की सदस्यता खत्म करने का निर्णय चुनाव आयोग करता है। विधानसभा अध्यक्ष का कार्य केवल सदस्यता खत्म होने की सूचना आयोग से मिलने पर उक्त सीट को रिक्त घोषित करने का है। विक्रम सैनी मुजफ्फरनगर जिले की खतौली सीट से विधायक चुने गए हैं। उन्हें भी एमपीएमएलए कोर्ट ने अक्तूबर में ही मुजफ्फरनगर दंगे के मामले में दो साल की सजा सुनाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...