मुज़फ़्फ़र नगर । स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चरल अमोंगस्ट यूथ) , मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में 21 नवम्बर से चल रही कार्यशाला-प्रस्तुति ( वर्कशॉप डेमोंस्ट्रेशन ) श्रृंखला का ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार की उपस्थिति में आज भव्य समापन किया गया । प्रतिभाशाली भरतनाट्यम नृत्यांगना शायोनी चक्रबर्ती ने आज गाँधी कॉलोनी एस डी कन्या व रोडवेज़ स्थित एस डी इंटर में विद्यार्थियों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी । ज़िला विद्यालय निरीक्षक ने गाँव के प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय तक स्पिक मैके के कार्यक्रम कराने का संकल्प दोहराया ।
स्पिक मैके द्वारा आयोजित शायोनी चक्रबर्ती ने एस डी कन्या विद्यालय में कृष्ण लीला पर दो रचनायें प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को भावविभोर कर दिया । कुछ विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर भरतनाट्यम की बुनियादी क्रियाओं का अभ्यास कराते दर्शकों को अहसास कराया कि कला वास्तव में कठिन साधना के बिना संभव नहीं होती । चार वर्ष की उम्र से प्रसिध्द नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन से दीक्षा ले रही शायोनी बेहद प्रतिभाशाली उदीयमान कलाकार हैं ।
रोडवेज स्थित एस डी इंटर कॉलेज में शायोनी चक्रबर्ती ने अर्धनारीश्वर के सुन्दर व्याख्या करते हुए बताया हर पुरुष के अंदर स्त्रीतत्व व हर स्त्री के अंदर पुरुषतत्व मौजूद होता है । अर्धनारीश्वर की कल्पना इसी पूर्णता की कल्पना है ।शिव व पार्वती के विरोधाभासी तत्वों के दर्शाती प्रस्तुति देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये । दूसरी प्रस्तुति में कृष्ण के मुख में यशोदा के विराटरूप के दर्शन कर दर्शक भी गदगद हो गये ।
कार्यक्रम के अंत में ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में खंड-खंड हो रहे व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन को केवल कलायें ही जोड़ सकती हैं । नयी पीढ़ी को स्पिक मैके के माध्यम से भारत की समृद्ध विरासत से हमारी आवश्यकता भी है और दायित्व भी । इस अवसर पर स्पिक मैके की ओर से राधामोहन तिवारी ने भरोसा दिलाया कि हमारी विरासत नयी पीढ़ी तक ज़रूर पहुँचेगी ।
इस अवसर पर एस डी कन्या की प्रधानाचार्या मोनिका कुमार व एस डी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सोहन पाल ने कलाकार व ज़िलविद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार के साथ डीप प्रज्ज्वलित किया तथा कलाकार को सम्मानित करने के साथ साथ सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य सुमित्रा सिंह,विजय कुमार शर्मा, सुनील कुनार शर्मा,कुसुमलता व दोनों विद्यालयों के प्रन्धनसमिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे । स्पिक मैके की ओर से भावना सिंघल, राहुल सेन, सागर बेनीवाल, हर्ष ने कार्यक्रम में सहयोग किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें